scriptजिले से बाहर जाने वालों को वापसी पर 7 दिन होना पड़ेगा घर मे कैद | Going out of the district will have to be imprisoned in the house for | Patrika News
खंडवा

जिले से बाहर जाने वालों को वापसी पर 7 दिन होना पड़ेगा घर मे कैद

-ई पास के लिए प्रशासन ने जारी किए निर्देश, पास लेना होगा अनिवार्य-स्वास्थ्य संबधित देनी होगी पूरी जानकारी, वापस आने पर होम क्वॉरेंटीन होना होगा

खंडवाJul 12, 2020 / 10:07 pm

मनीष अरोड़ा

जिले से बाहर जाने वालों को वापसी पर 7 दिन होना पड़ेगा घर मे कैद

-ई पास के लिए प्रशासन ने जारी किए निर्देश, पास लेना होगा अनिवार्य-स्वास्थ्य संबधित देनी होगी पूरी जानकारी, वापस आने पर होम क्वॉरेंटीन होना होगा

खंडवा.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने जिले से बाहर की यात्रा को लेकर नए निर्देश जारी किए है। अब जिले की सीमा से बाहर जाने पर ई-पास अनिवार्य होगा। वहीं, वापस आने पर सात दिन के लिए यात्रा करने वालों को होम क्वॉरेंटीन भी होना पड़ेगा। बिना पास के यात्रा करना आदेश को उल्लंघन करना माना जाएगा। संबंधित पर भादवि की धारा 188 व प्राकृतिक आपदा अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई भी हो सकती है। ये आदेश 10 सितंबर तक लागू रहेगा।
अपर जिला दंडाधिकारी नंदा भलावे कुशरे द्वारा जारी आदेशानुसार पास के लिए इच्छुक व्यक्ति कलेक्ट्रेट स्थित लोक सेवा जिला प्रबंधक कार्यालय में संपर्क कर आवेदन का प्रारूप प्राप्त कर सकते है। इस कार्य के लिए अपर कलेक्टर एसएल सिंघाड़े को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।जिला प्रबंधक लोक सेवा शैलेंद्र जाधम से भी संपर्क किया जा सकता है। आवेदक को निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन करना होगा तथा यह लिखित शपथ भी देना होगी कि वापस आने पर वह व्यक्ति 7 दिन होम क्वॉरेंटीन रहेगा। जिला लोक सेवा प्रबंधक जाधम को निर्देश दिए गए है कि वे पास जारी करने के बाद संबंधित व्यक्तियों की सूची कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएंगे। जिसके आधार पर कंट्रोल रूम के कर्मचारी जिले की सीमा से बाहर गए पास धारक यात्रियों के वापस आने पर उनसे चर्चा कर जानकारी प्राप्त करेंगे। कंट्रोल रूम प्रभारी इस सूचना को होम क्वॉरेंटीन की सूची में शामिल कर देंगे तथा इन व्यक्तियों को 7 दिन के लिए होम क्वॉरेंटीन कर उनकी मॉनिटरिंग होम क्वॉरेंटीन टीम द्वारा की जाएगी।

Home / Khandwa / जिले से बाहर जाने वालों को वापसी पर 7 दिन होना पड़ेगा घर मे कैद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो