scriptपति से थी प्रताडि़त, बच्चों को लेकर पहुंच गई रेलवे स्टेशन | Husband was harassed, reached the railway station with children | Patrika News
खंडवा

पति से थी प्रताडि़त, बच्चों को लेकर पहुंच गई रेलवे स्टेशन

-रात में अनहोनी की आशंका में समाजसेवी ने जीआरपी की सुरक्षा में रखवाया -सुबह पहुंचाया वन स्टॉप सेंटर, महिला ने पति पर लगाया प्रताडऩा का आरोप

खंडवाAug 03, 2020 / 09:09 pm

मनीष अरोड़ा

पति से थी प्रताडि़त, बच्चों को लेकर पहुंच गई रेलवे स्टेशन

-रात में अनहोनी की आशंका में समाजसेवी ने जीआरपी की सुरक्षा में रखवाया -सुबह पहुंचाया वन स्टॉप सेंटर, महिला ने पति पर लगाया प्रताडऩा का आरोप

खंडवा.
पति की मारपीट से प्रताडि़त होकर एक महिला अपने बच्चों के साथ रविवार रात रेलवे स्टेशन पहुंच गई। सीमित ट्रेनें चलने से रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा छाया हुआ था। मामले की जानकारी मिलने पर समाजसेवी सुनील जैन रविवार रात रेलवे स्टेशन पहुंचे। महिला के साथ कुछ अनहोनी न हो जाए या पीडि़त महिला कोई गलत कदम न उठा ले, इसके चलते सुनील जैन द्वारा मामले की जानकारी एसपी को दी गई। साथ ही महिला को सुरक्षा के लिए जीआरपी से निवेदन कर एक कक्ष में ठहराया गया। सोमवार सुबह महिला व बच्चों को वन स्टॉप सखी सेंटर में भर्ती कराया गया।
पीडि़त महिला ने बताया कि वो पुरनी पुनर्वास की रहने वाली है। पति शराब पीकर मारपीट करता है। बात बात पर जान से मारने की धमकी देता है। पहले तो केवल मुझे पीटता था, अब बच्चों को भी पीटने लगा है। मेरी मजदूरी के पैसे छीन कर शराब पी जाता है। थाना मंूदी में शिकायत करने के बावजूद भी मरीे कोई सुनवाई नहीं हो पाई। इसलिए मैंने पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन दिया है। पति पर कार्रवाई न होने के कारण अपनी 10 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटे को लेकर न्याय मांगने खंडवा आ गई। यहां किस अधिकारी के पास जाना है, उसे समझ नहीं आ रहा था। तीन दिन भटकने के बाद वो रविवार रात को बच्चों को लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचीं थी। इस बात की जानकारी सुनील जैन को मिली तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को जानकारी देकर महिला की सुरक्षा के लिए वन स्टॉप सेंटर भिजवाने का निवेदन किया। सोमवार को डायल 100 वाहन द्वारा रेलवे स्टेशन से महिला को जिला अस्पताल परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर भेजा गया। यहां महिला ने अपने पति से छुटकारा दिलाकर किसी आश्रम में रखवाने की मांग की।

Home / Khandwa / पति से थी प्रताडि़त, बच्चों को लेकर पहुंच गई रेलवे स्टेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो