scriptजंगलों में चल रही धड़ल्ले से सागौन की अवैध कटाई | Illegal harvesting of teak due to ongoing raging in the forests | Patrika News

जंगलों में चल रही धड़ल्ले से सागौन की अवैध कटाई

locationखंडवाPublished: Feb 26, 2020 12:17:16 pm

-सागवान की अवैध कटाई करते तीन को पकड़ा-वन विभाग की कार्रवाई, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे आठ आरोपी-छह पेड़ों को काटकर गुल्ले बनाकर ले जाने की थी तैयारी

जंगलों में चल रही धड़ल्ले से सागौन की अवैध कटाई

-सागवान की अवैध कटाई करते तीन को पकड़ा-वन विभाग की कार्रवाई, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे आठ आरोपी-छह पेड़ों को काटकर गुल्ले बनाकर ले जाने की थी तैयारी

खंडवा. खालवा के जंगल से सागवान की अवैध कटाई कर ले जाने की तैयारी में लगे तीन आरोपियों को पकडऩे में वन विभाग ने सफलता प्राप्त की है। सोमवार रात हुई कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आठ आरोपी पिकअप वाहन लेकर भाग निकले। यहां से वन विभाग ने छह सागवान के कटे पेड़ और आरोपियों से कटाई का सामान भी जब्त किया है।
मामला खालवा वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले सरमेसर सर्कल की देवली बीट का है। जहां आरोपीयों ने कक्ष क्रमांक 766 से सागवान के मोटे-मोटे 6 पेड़ (100 से 150 सेमी गोलाई के) काटकर गुल्ले बनाकर अवैध रूप से ले जाने की फिराक में थे। वनविभाग को सूचना मिलते ही टीम ने घेराबंदी कर 3 आरोपियों को दबोचा। टीम ने सागौन के ल_े 2 घनमीटर कीमत लगभग 1 लाख बरामद कर वन समिति के ट्रैक्टर से खालवा स्थित रेंज कार्यालय लेकर आए। सोमवार रात प्रशिक्षु एसडीओ व वन परिक्षेत्र अधिकारी खालवा, दिनेश वास्केल को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि देवली के जंगल में अवैध रूप से सागवान की कटाई की जा रही है एवं रात में ही आरोपी लकड़ी के परिवहन की फिराक में है। इस पर प्रशिक्षु एसडीओ ने टीम बनाकर क्षेत्र की घेराबंदी कर तीन आरोपियों शांतिलाल पिता मानसिंग बंजारा 52 निवासी जामन्याकला तहसील खालवा, शरीफ पिता शब्बीर 32 निवासी टिटगांव खंडवा तथा सह आरोपी ग्यारसिंह पिता नत्थू 37 वर्ष निवासी देवली कला को मौके से गिरफ्तार किया है। वहीं अवैध कटाई का मुख्य आरोपी सरगना दिल्लू खान छीपा कॉलोनी खंडवा सहित 8 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप वाहन सहित फरार होने में कामयाब हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों से दो मोटरसाइकिल एवं लकड़ी काटने वाले आरे भी जप्त किए हैं।
पूरी प्लानिंग से करते थे कटाई और तस्करी
रेंज अधिकारी दिनेश वास्केल ने बताया दो आरोपियों शांतिलाल बंजारा एवं शरीफ सहित सह आरोपी ग्यारसिंह को गिरफ्तार किया है। ग्यारसिंह देवली में ही रहता है जो जंगल में वन अधिकारियों, कर्मचारियों की रैकी करने का काम करता है। शांतिलाल तथा शरीफ जंगल में घूम कर काटने वाले पेड़ों को चिह्नित कर रात में कटाई का काम करते है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं मप्र वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी। कार्रवाई में रेंज अधिकारी दिनेश वास्केल, डिप्टी रेंजर गोरेलाल वास्कले, डिप्टी कमल किशोर दुबे, वनरक्षक नीरज यादव, जितेंद्र पगारे, विजेंद्र डाबी सहित अन्य शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो