scriptमस्जिद में बाहर से आए जमात के लोगों की हुई कोरोना की जांच | Jamaat people from outside the mosque were investigated | Patrika News
खंडवा

मस्जिद में बाहर से आए जमात के लोगों की हुई कोरोना की जांच

-खड़कपुरा मस्जिद में 20 और छीपाकॉलोनी में 10 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

खंडवाMar 31, 2020 / 10:15 pm

मनीष अरोड़ा

मस्जिद में बाहर से आए जमात के लोगों की हुई कोरोना की जांच

खड़कपुरा मस्जिद में 20 और छीपाकॉलोनी में 10 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

खंडवा. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में तबलिगी जमात के बाहर से आए जमातियों में 200 से अधिक कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद विदेश मंत्रालय के निर्देश पर खंडवा में भी मस्जिद में आए लोगों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खड़कपुरा और छीपा कॉलोनी में पेट्रोल पंप के पीछे स्थित मस्जिद में जांच की। वहीं, जिले में भी सभी ब्लॉकों में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की जांच भी की गई।
मंगलवार को खड़कपुरा में बाहर से आए जमात के 20 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें से किसी को भी सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण नहीं पाए गए। वहीं, छीपा कॉलोनी में भी 10 लोगों की जांच हुई। यहां भी कोई बीमार नहीं मिला। जिले में मंगलवार को कुल 220 लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमों द्वारा की गई है। अब तक जिले में 2300 लोगों की जांच की जा चुकी है। राहत की खबर ये है कि अब तक जिले में एक भी पॉजीटिव मरीज नहीं मिला है।

Home / Khandwa / मस्जिद में बाहर से आए जमात के लोगों की हुई कोरोना की जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो