scriptजया किशोरी की नानीबाई को मायरों कथा 25 दिसंबर को | Jaya Kishori's Nanibai ko Mayon Katha on December 25 | Patrika News
खंडवा

जया किशोरी की नानीबाई को मायरों कथा 25 दिसंबर को

15 दिसंबर को होगा पंडाल का भूमि पूजन-नानीबाई को मायरो कथा आयोजन को लेकर हुई बैठक-9 बूथ बनाए, सभी को सौंपा प्रभार, जया किशोरी करेंगीं कथा का वाचन

खंडवाDec 11, 2019 / 12:46 pm

मनीष अरोड़ा

जया किशोरी की नानीबाई को मायरों कथा 25 दिसंबर को

15 दिसंबर को होगा पंडाल का भूमि पूजन-नानीबाई को मायरो कथा आयोजन को लेकर हुई बैठक-9 बूथ बनाए, सभी को सौंपा प्रभार, जया किशोरी करेंगीं कथा का वाचन

खंडवा. मूंदी नगर में 25 दिसंबर से होने वाली जया किशोरी की नानी बाई को मायरो कथा आयोजन के लिए तैयारियों और बैठकों का दौर चल रहा है। मंगलवार को हुई बैठक में आयोजन को लेकर बारीक से बारीक विषयो पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें मंच साज सज्जा, बैठक व्यवस्था एवं यातायात विषय प्रमुख थे। बैठक में कथा संयोजक नगर परिषद अध्यक्ष संतोष राठौर ने उपस्थितजनो को कथा के लिए बनाई गई समितियों एवं उनके कार्यों से अवगत कराया। राठौर ने बताया कि 15 दिसंबर को भूमि पूजन के साथ पंडाल बनने का कार्य शुरू होगा। प्रचार प्रसार के लिए 20- 20 ग्राम के 1-1 बूथ बनाए गए हैं। कुल 9 बूथों पर आयोजन का निमंत्रण भेजा जाएगा।
बैठक में मांधाता विधायक नारायण पटेल ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने आयोजन समिति को प्रशासनिक सहित अन्य प्रकार की सभी सुविधाएं दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं पूर्व विधायक ठा. राजनारायण सिंह ने कहा समिति ने व्यवस्थित लोगों को काम सौंपा है, जो पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों को पूरा करेंगे। बैठक को डॉ. श्रीराम परिहार ने भी संबोधित किया। उन्होंने मंच पर आम के पत्ते और तुलसी रौपित गमले रखने का आग्रह समिति से किया। बैठक में समिति प्रभारियों के रूप में छगनलाल जैन, चंद्रमोहन राठौर, सुरेश सोनी ने भी संबोधित किया।
आयोजन समिति द्वारा कथा आयोजन के लिए प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। बैठक में दीपक पटेल, उत्तमपाल सिंह, विजयबहादुर सिंह, नाहरु पटेल, विमल गुप्ता, गोपालकृष्ण भगत, दिग्विजय सिंह तोमर, राजेश बिरला, जितेंद्र सिंह चौहान, संतोष शर्मा, मनोज राठौर, कैलाश पराशर, राजेश पराशर, शुभम सोनी, गड़बड़ सिंह पटेल, राजू पटेल, दीपक सोनी, दीपक विश्वकर्मा, विशाल महोदय, नवीन राठौर, सुशील अग्रवाल, अजय मंडलोई, पार्षद अजय राठौर, प्रमिला राठौर, सरोज भगत, अनिता श्रीवास, अनिता मालवीय, गुड़ु गौर सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।

Home / Khandwa / जया किशोरी की नानीबाई को मायरों कथा 25 दिसंबर को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो