scriptपुलिस ने कहा-पानी की टंकी से कूदी थी छात्रा, परिजन ने किया हंगामा | khandwa news | Patrika News
खंडवा

पुलिस ने कहा-पानी की टंकी से कूदी थी छात्रा, परिजन ने किया हंगामा

मामला शनिवार को संदिग्ध रूप से घायल मिली किशोरी की मौत का

खंडवाMar 15, 2021 / 01:19 am

अजय पालीवाल

khandwa news

khandwa news

खंडवा. इंदौर नाका औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार सुबह पानी की टंकी के पास संदिग्ध अवस्था में घायल मिली किशोरी छात्रा की मौत के मामले में परिजनों के आरोप जारी है। पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या मान रही है। ये बात पता चलने पर रविवार शाम मृतक छात्रा के परिजन व क्षेत्रवासियों ने पदम नगर थाने पहुंचकर नारेबाजी की। पुलिस ने मामले में निष्पक्ष जांच करने की बात कही है।
शनिवार सुबह औद्योगिक क्षेत्र में पानी की टंकी के पास 13 वर्षीय करिश्मा पिता हितेंद्र पटेल घायल अवस्था में मिली थी। जिसकी शनिवार शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बड़ौदा से आई मृतक की ताई ने हत्या का आरोप लगाया था। पदम नगर थाना पुलिस ने रविवार सुबह दो डॉक्टर के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया। पदम नगर थाना टीआई पुष्पेंद्रसिंह राठौर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। किशोरी स्वयं पानी की टंकी के ऊपर गई थी। वहां से कूदने पर उसके पैर फ्रेक्चर हुए थे और अंदरूनी चोटें आई थी, जिससे उसकी मौत हुई है। पानी की टंकी पर उसका मोबाइल भी चालू हालत में मिला था। मामले में उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। जिसके बाद खुलासा होगा कि क्या मामला था। रविवार शाम को मृतक के नाना रमेश भिकाजी सिरसाद, मां मीना पटेल, ताई सोनल पटेल सहित क्षेत्रवासी भी थाने पहुंचे। यहां क्षेत्रवासियों ने नारेबाजी कर करिश्मा की मौत को हत्या का मामला बताया। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़े और फांसी की सजा दिलाए। थाना प्रभारी ने क्षेत्रवासियों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

Home / Khandwa / पुलिस ने कहा-पानी की टंकी से कूदी थी छात्रा, परिजन ने किया हंगामा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो