scriptमेडिकल कॉलेज आउटसोर्स से करें विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमी पूरी | Medical colleges outsource the shortage of specialist doctors | Patrika News
खंडवा

मेडिकल कॉलेज आउटसोर्स से करें विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमी पूरी

-भोपाल एम्स, मेडिकल कॉलेज से आए विशेषज्ञों ने की समीक्षा-लगातार बढ़ती कोरोना पॉजिटिव की संख्या के बाद किया निरीक्षण-मेडिकल कॉलेज, कोविड अस्पताल, कंटेंमेंट क्षेत्र में ली जानकारी

खंडवाMay 19, 2020 / 10:40 pm

मनीष अरोड़ा

मेडिकल कॉलेज आउटसोर्स से करें विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमी पूरी

-भोपाल एम्स, मेडिकल कॉलेज से आए विशेषज्ञों ने की समीक्षा-लगातार बढ़ती कोरोना पॉजिटिव की संख्या के बाद किया निरीक्षण-मेडिकल कॉलेज, कोविड अस्पताल, कंटेंमेंट क्षेत्र में ली जानकारी

खंडवा.
जिले में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े को मप्र शासन ने भी गंभीरता से लिया है। खंडवा में कोविड-19 की व्यवस्थाओं को लेकर मप्र शासन की ओर से आए भोपाल एम्स और गांधी मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने समीक्षा की। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, कोविड अस्पताल और कंटेंमेंट क्षेत्रों में भी जाकर भोपाल से आए डॉक्टर्स की टीम ने जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने माना कि मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमी है। इसके लिए आउटसोर्स से डॉक्टरों की कमी को पूरा करने को भी कहा।
मप्र शासन की ओर से सोमवार शाम को भोपाल एम्स के डॉ. अंकुर जोशी और गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉ. लोकेंद्र दवे यहां व्यवस्थाओं की समीक्षा करने पहुंचे थे। मंगलवार को डॉ. जोशी और डॉ. दवे ने मेडिकल कॉलेज में करीब तीन घंटे तक बैठक लेकर जानकारी ली। यहां पाया गया कि गई विभागों में एचओडी नहीं है और डॉक्टर्स की भी कमी है। कोविड अस्पताल के लिए चेस्ट फिजिशियन और एनेस्थेटिक भी जितने होना चाहिए उतने नहीं है। इसके कारण मरीजों के इलाज में भी परेशानी हो रही है। डॉ. जोशी और डॉ. दवे ने इसके लिए एनजीओ, डॉक्टर्स क्लब और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के माध्यम से डॉक्टर्स की कमी को आउटसोर्स के जरीए पूरा करने को भी कहा।
सैंपल और कांटेक्ट ट्रेसिंग के बारे में समझाया
मेडिकल कॉलेज में बैठक के बाद भोपाल से आए दोनों डॉक्टर्स अलग-अलग टीम के माध्यम से कंटेंमेंट क्षेत्र और जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। डॉ. अंकुर जोशी ने कंटेंमेंट क्षेत्रों में जाकर वहां ठीक होकर घर वापसी कर चुके मरीजों और आसपास रहने वाले लोगों से चर्चा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। यहां उन्होंने किस तरह से कांटेंक्ट ट्रेसिंग की जा रही है, वहां मौजूद टीमों से भी इसकी चर्चा की। वहीं, डॉ. लोकेंद्र दवे ने जिला अस्पताल में कोविड केयर सेंटर, सारी वार्ड, जिला अस्पताल के अन्य वार्डों और बाल शक्ति केंद्र के पास बनाई गई कोरोना ओपीडी में जानकारी ली। गांधी मेडिकल अस्पताल में चेस्ट फिजिशियन एचओडी होने के नाते डॉ. दवे ने मौजूद डॉक्टर्स को सैंपल लेने के बारे में भी समझाया।
प्रशासन के साथ भी गोपनीय बैठक
निरीक्षण के बाद डॉक्टर्स की टीम ने जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के डॉक्टर्स की बैठक ली और व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. अनंत पंवार, सिविल सर्जन डॉ. ओपी जुगतावत, एसडीएम डॉ. परीक्षित झाड़े, आरएमओ डॉ. शक्तिसिंह राठौर, डॉ. संजय अग्रवाल सहित अन्य डॉक्टर्स उपस्थित थे। इसके बाद डॉक्टर्स की टीम ने जिला प्रशासन के साथ भी गोपनीय बैठक की। बैठक में कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने कोविड को लेकर की गई प्रशासन की व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

Home / Khandwa / मेडिकल कॉलेज आउटसोर्स से करें विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमी पूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो