scriptमंत्री बनी मेधावी छात्रा, ली परेड की सलामी | Minister becomes a brilliant student, Lee parade salute | Patrika News
खंडवा

मंत्री बनी मेधावी छात्रा, ली परेड की सलामी

-गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस फायनल रिहर्सल हुई-देशभक्ति के रंगों से सराबोर रहेगा गणतंत्र दिवस समारोह

खंडवाJan 25, 2020 / 12:41 pm

मनीष अरोड़ा

मंत्री बनी मेधावी छात्रा, ली परेड की सलामी

-गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस फायनल रिहर्सल हुई-देशभक्ति के रंगों से सराबोर रहेगा गणतंत्र दिवस समारोह

खंडवा. राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस रविवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जिले का मुख्य आयोजन स्टेडियम ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की फुल ड्रेस फायनल रिहर्सल हुई। जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय की मेधावी छात्रा हर्षिता विश्वकर्मा ने मंत्री बनकर मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।
फुल ड्रेस फायनल रिहर्सल में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से सराबोर प्रस्तुतियां पेश की। इस अवसर पर कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार, एसडीएम संजीव केशव पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। कलेक्टर ने एसडीएम व नगर निगम आयुक्त को स्टेडियम की बैठक व्यवस्था में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने परेड में शामिल टुकडिय़ों को और अधिक बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।

Home / Khandwa / मंत्री बनी मेधावी छात्रा, ली परेड की सलामी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो