scriptNaib Nazir committed fraud in the payment of 11.61 lakhs | नायब नाजिर ने 11.61 लाख के भुगतान में किया फर्जीवाड़ा, निलंबित | Patrika News

नायब नाजिर ने 11.61 लाख के भुगतान में किया फर्जीवाड़ा, निलंबित

locationखंडवाPublished: Jun 04, 2023 12:59:03 am

Submitted by:

Rajesh Patel

खालवा तहसील में लेखा परीक्षण की जांच में मिली गड़बड़ी, कलेक्टर ने कार्रवाई कर एसडीएम कार्यालय में किया अटैच

arupees.png
rupees
खंडवा . जिले के खालवा तहसील में नायब नाजिर ने 11.61 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा किया है। लेखा परीक्षक की जांच में प्राकृतिक आपदा में किसानों को वितरण के लिए आई सहायता राशि के भुगतान में गड़बड़ी का खुलासा हुआ। मामले में कलेक्टर ने जांच रिपोर्ट के आधार पर नायब नाजिर भगवान सिंह वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए एसडीएम हरसूद कार्यालय में अटैच कर दिया है। कलेक्टर की कार्रवाई के बाद नायब ने दो किस्तों में राशि वापस खाते में जमा कर दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.