scriptनई शिक्षा नीति : निजी से बेहतर सरकारी स्कूल, गार्डन हरा-भरा देख आकर्षित हो रहे बच्चे | New education policy : Government schools are better than private | Patrika News
खंडवा

नई शिक्षा नीति : निजी से बेहतर सरकारी स्कूल, गार्डन हरा-भरा देख आकर्षित हो रहे बच्चे

डीइओ ने छुट्टी के दिन बच्चों को बुलाकर परखी शैक्षणिक गुणवत्ता, किया उत्साह वर्धन

खंडवाMar 11, 2024 / 12:01 pm

Rajesh Patel

New education policy: Government schools are better than private

माध्यमिक स्कूल डेहरिया में शिक्षकों ने तैयार किया आकर्षण गार्डन

New education policy: Government schools are better than private
patrika IMAGE CREDIT: khandwa
जिले में कुछ शासकीय स्कूलों के भवन निजी स्कूल भवनों से ज्यादा अभिभावकों को आकर्षित कर रहे हैं। माध्यमिक स्कूल डेहरिया और प्राथमिक शाला सायमल स्कूल भवन बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी ने स्कूलों का निरीक्षण में पहुंचे। प्राथमिक शाला सायमल टांडा स्कूल भवन में रंग रोगन, साफ-सफाई और किताबों के साथ स्टेशनरी आदि का रख-खाव देखते रह गए। पहले तो यकीन नहीं हुआ कि वह शासकीय स्कूल में आए हैं। उन्होंने शिक्षकों के हौंसले का उत्साह वर्धन करते हुए आगे भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। प्राथमिक शाला भवन भवन के भीतर और बाहरी छोर में दीवार पर शैक्षणिक संदेश के साथ रंग बिरंगे चित्र बनाए गए हैं जो बच्चों को आकर्षित करते हैं।
डीइओ ने बच्चों को बुलाकर खंगाली गुणवत्ता
डीइओ ने स्कूल भवन का निरीक्षण करने के बाद छुट्टी के दिन ही कुछ बच्चों को बुलाकर शैक्षणिक गुणवत्ता खंगाली तो बच्चे भी मापदंड पर खरे उतरे। स्कूल की फर्श ऐसी कि प्रवेश करते ही लगता है कि स्कूल नहीं कोई ड्राइंग रूम है। यह सब वहां पर पदस्थ शिक्षको की इच्छाशक्ति से हुआ। इससे पहले डीइओ ने डेहरिया ग्राम में स्कूल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं। यहां किचन गार्डन हरा-भरा है। शैक्षणिक गुणवत्ता और बेहतर करने के साथ भविष्य में इसी तरह के साफ-सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
शिक्षकों ने बताई स्कूल की गतिविधियां
डेहरिया के एकीकृत माध्यमिक स्कूल एवं जन शिक्षा केंद्र मुरलीधर सोलंकी और साययल टांटा के प्रधान पाठक शेरू खान ने डीइओ को बताया कि स्कूल में शिक्षक शैक्षणिक गतिविधियों और बच्चे अनुशासन में रहकर साफ-सफाई और के साथ ही किचन गार्डन की सिंचाई और देख रेख स्वयं करते हैं। स्कूल का माहौल बहुत ही खुशनुमा रहता है।
New education policy: Government schools are better than private
patrika IMAGE CREDIT: patrika

Home / Khandwa / नई शिक्षा नीति : निजी से बेहतर सरकारी स्कूल, गार्डन हरा-भरा देख आकर्षित हो रहे बच्चे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो