scriptलॉक डाउन खुलने की ऐसी खुशी कि कोरोना का डर तक भूले लोग | People forget about fear of Corona in the joy of opening lock down | Patrika News
खंडवा

लॉक डाउन खुलने की ऐसी खुशी कि कोरोना का डर तक भूले लोग

-सड़कों पर उमड़ी भीड़, त्योहारी सीजन जैसा नजर आया नजारा-दुकानदारों को भी समझ नहीं आया दाएं, बाएं का गणित, खोल ली दुकानें-खरीदी से ज्यादा दिखे घुमने वाले, सुबह से शाम तक बाजार में रही भीड़-चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दुकानों पर जाकर दी समझाइश, करें नियमों का पालन

खंडवाJun 02, 2020 / 10:49 pm

मनीष अरोड़ा

लॉक डाउन खुलने की ऐसी खुशी कि सोशल डिस्टेंसिंग तक भूले लोग

-सड़कों पर उमड़ी भीड़, त्योहारी सीजन जैसा नजर आया नजारा-दुकानदारों को भी समझ नहीं आया दाएं, बाएं का गणित, खोल ली दुकानें-खरीदी से ज्यादा दिखे घुमने वाले, सुबह से शाम तक बाजार में रही भीड़-चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दुकानों पर जाकर दी समझाइश, करें नियमों का पालन

खंडवा.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन के प्रतिबंध समाप्त होते ही मंगलवार को बाजार में भारी भीड़ उमड़ी। 71वें दिन खुले लॉक डाउन के बाद बाजार में रौनक जरूर नजर आई, लेकिन अधिकतर लोग सिर्फ घुमने के उद्देश्य से बाजार पहुंचे। लॉक डाउन खुलने की खुशी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तक भूल गए। सुबह से शाम तक बाजार में एक जैसी भीड़ नजर आई। बांबे बाजार का नजारा तो ऐसा था मानों कि त्योहारी सीजन चल रहा हो। वहीं, प्रशासन द्वारा सम-विषम के आधार पर दायीं व बायीं ओर की दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए थे। कई दुकानदारों को ये गणित समझ हीं नहीं आया और बारी नहीं होने के बाद भी दुकानें खोल ली।
शहर का प्रमुख बांबे बाजार सुबह 8 बजे से ही खुलना आरंभ हो गया था। बांबे बाजार में मंगलवार को दायीं ओर की दुकानें खुली और सुबह से ही लोग खरीदी के लिए उमड़े। हालांकि भीड़ कपड़ा दुकानों, इलेक्ट्रिक दुकानों, जूते-चप्पलों सहित अन्य दुकानों पर कम ही नजर आई। ज्यादातर लोग होजियारी, प्लास्टिक तिरपाल, किराना दुकानों, मेडिकल पर ही खरीदी के लिए पहुंचे। लॉक डाउन खोलने से पूर्व ही प्रशासन ने सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्क पहनना, सैनिटाइजर, हाथ धोने के लिए साबून-पानी रखना अनिवार्य किया था। अधिकतर दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नहीं दिखा। लोग भीड़ लगाकर खरीदी करते रहे। सबसे ज्यादा भीड़ भी बांबे बाजार से लेकर नगर निगम टाउन हाल तक नजर आई।
सराफा बंद, बुधवारा पूरा खुला
प्रशासन का दायीं और बायीं तरफ का गणित कई दुकानदारों के समझ नहीं आया। जिसके चलते बुधवारा बाजार की सारी दुकानें खुली नजर आई। यहां सब्जी मार्केट जरूर बंद रहा, लेकिन सब्जी बाजार के बाहर साइड सब्जियों के ठेले लगे रहे। वहीं, सराफा बाजार के व्यापारियों को ये समझ नहीं आया कि उन्हें कब दुकानें खोलना है। घंटाघर क्षेत्र कंटेंमेंट होने से वहां से सराफा की ओर जाने वाला रास्ता बंद रहा। बुधवारा से सराफा की ओर आने वाला रास्ता खुला हुआ था, लेकिन सराफा व्यापारियों ने दुकानें नहीं खोली। कुछ दुकानदार अपनी दुकानों पर जरूर सफाई करते नजर आए।
चेंबर ने दी समझाइश
मंगलवार को बाजार खुलने के बाद टूटते नियमों की जानकारी मिलते ही चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी भी सड़कों पर उतरे। चेंबर के अधिकारियों ने दुकान-दुकान जाकर दुकानदारों को समझाइश दी कि प्रशासन के नियमानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन कराएं, दुकानदार खुद भी मॉस्क पहने और बिना मॉस्क वाले ग्राहकों को सामान देने से मना करें। एक बार में पांच से अधिक ग्राहकों को सामान न बेचे। साथ ही दुकानों पर प्रशासन द्वारा तय किए नियमों के पर्चे भी चस्पा किए गए। इस दौरान चेम्बर के अध्यक्ष गुरमीतसिंह उबेजा, सचिव सुनील बंसल, संतोष गुप्ता, समाजसेवी सुनील जैन, विक्की चावला, बंटी चावला, रवि शाह, हरमिंदरसिंह छाबड़ा, यशवंत सोनी साथ थे।

Home / Khandwa / लॉक डाउन खुलने की ऐसी खुशी कि कोरोना का डर तक भूले लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो