scriptआत्मनिर्भर : सौर ऊर्जा की बिजली से रोशन हो रहे स्कूल , इस योजना में आप को भी मिलेगी सब्सिडी | Self-reliant : School being illuminated by solar energy | Patrika News
खंडवा

आत्मनिर्भर : सौर ऊर्जा की बिजली से रोशन हो रहे स्कूल , इस योजना में आप को भी मिलेगी सब्सिडी

केंद्र सरकार ने पर्यावरण को बचाने के लिए वर्ष 2035 तक कोयला मुक्त बिजली उत्पादन का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने 13 मार्च को ‘ पीएम सूरज योजना ’ का शुभारंभ किया है। शहर के एमएलबी स्कूल की छत पर 10 किलो वाट सोलर प्लांट

खंडवाMar 14, 2024 / 12:08 am

Rajesh Patel

patrika

खंडवा शहर में स्थित एमएलबी स्कूल की छत पर लगा सोलर प्लांट

केंद्र सरकार ने पर्यावरण को बचाने वर्ष 2035 तक कोयला मुक्त बिजली उत्पादन का ऐलान किया है। इसी के तहत प्रधानमंत्री ने 13 मार्च को ‘ पीएम सूरज योजना ’ का शुभारंभ किया है। शुरू होने से पहले ही इस योजना के तहत मॉडल के रूम में सफल प्रयोग किए गए। खंडवा में भी शासकीय कार्यालयों के साथ ही कई स्कूल भी सौर ऊर्जा की रोशनी से रोशन हो रहे हैं। इस योजना में अभी को भी सरकार घर रोशन करने के लिए सब्सिडी देगी। इसे जाने के लिए पूरी खबर पढ़ें।
आत्मनिर्भर की ओर कदम बढ़ाया…
शासकीय कार्यालयों के साथ अब स्कूलों ने बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर की ओर कदम बढ़ाया है। शहर का एमएलबी स्कूल सौर ऊर्जा से रोशन हो रहा है। एनएचडीसी के सहयोग से स्कूल की छत पर 10 किलो वाट का रूफ टॉप वाटर टॉप सोलर सिस्टम सोलर पैनल स्थापित कर हर माह हजारों रुपए की बिजली की बचत कर रहा है। एमएलबी की प्राचार्य ज्योत्सना सोनी ने बताया कि स्कूल की छत पर दस किलो वॉट का सोलर प्लांट लगा है। प्लांट में 31 पैनल लगाए गए हैं।स्कूल में हर माह 13 किलो वाट बिजली की खपत है।
ऐसे मिलती है बिजली

सोलर प्लांट से 10 किलो वाट बिजली मिल रही है। इससे हजार माह हजारों रुपए के बिजली की बचत हो रही है। इसमें रोजाना बिजली का उत्पादन होता है। सबसे पहले यह बिजली लाइन के माध्यम से बिजली कंपनी के बने सब स्टेशन ग्रिड में जाती है। वहां से स्कूल को जरूरत के हिसाब से पुन: स्कूल के लिए बिजली वापस आती है। एक-एक यूनिट की एंट्री स्कूल में लगे मीटर एवं बिजली कंपनी के सर्वर से होती है। स्कूल द्वारा खुद की बिजली बनाए जाने की वजह से अब अब स्कूल में बीते एक साल से बिल की बचत हो रही है। जरूरत के तहत सौर पैनल बढ़ाए जाने का प्लान तैयार कर रहे हैं। ताकि शत प्रतिशत बिजली की बचत हो सके। एमएलबी में मॉडल प्लांट के बाद अब अन्य स्कूलों में भी सोलर प्लांट की डिमांड बढ़ गई है।
सूर्य घर योजना से मुफ्त मिलेगी बिजली

केंद्र ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरु की है। इस योजना में हितग्राहियों को उनकी छतों पर रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाने सरकार सब्सिडी देगी। केंद्र प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। हितग्राही अपने घर की छत पर सौर पैनल स्थापित करा सकते हैं। विभिन्न क्षमता के सौर संयंत्र स्थापित करने पर सब्सिडी मिलेगी। सस्ते ब्याज दर पर लोन भी मिलेगा। सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा होगी। बीते माह शुरू हुई इस योजना के तहत बिजली विभाग के अधिकारियों ने कवायद शुरू कर दिया है। सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए

ऐसे मिलेगी सब्सिडी
1 से 2 किलो वॉट सोलर में 0 से 150 मासिक बिजली बचत की यूनिट में 30 से 60 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी। 0 से 3 किलो वॉट सोलर पर 150 से 300 मासिक की बचत में 60 से 78 हजार सब्सिडी। 3 किलो वॉट से अधिक पर 300 से अधिक मासिक बिजली बचत में 78,000 सब्सिडी का प्रावधान है।

Home / Khandwa / आत्मनिर्भर : सौर ऊर्जा की बिजली से रोशन हो रहे स्कूल , इस योजना में आप को भी मिलेगी सब्सिडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो