scriptएमपी के सबसे बड़े प्लांट में 2520 मेगावाट बिजली का उत्पादन, मिली एक और उपलब्धि | Shri Singaji Thermal Power House Dongalia Khandwa gets another achievement | Patrika News
खंडवा

एमपी के सबसे बड़े प्लांट में 2520 मेगावाट बिजली का उत्पादन, मिली एक और उपलब्धि

Singaji Thermal Power House Khandwa वर्तमान में बिजली उत्पादन क्षमता 2520 मेगावाट है। सबसे अधिक उत्पादन क्षमता वाला इस विद्युत गृह को एक और अहम उपलब्धि प्राप्त हुई है।

खंडवाDec 03, 2024 / 06:42 pm

deepak deewan

Singaji Thermal Power House Khandwa

Singaji Thermal Power House Khandwa

मध्यप्रदेश में बिजली उत्पादन में श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया (खंडवा) की विशेष ख्याति है। यह मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी का प्रदेश में सबसे बड़ा ताप विद्युत गृह है। श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की वर्तमान में बिजली उत्पादन क्षमता 2520 मेगावाट है। सबसे अधिक उत्पादन क्षमता वाला इस विद्युत गृह को एक और अहम उपलब्धि प्राप्त हुई है। श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना को प्रतिष्ठ‍ित कलिंगा सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड देने की घोषणा की गई है। यह अवार्ड 18 दिसंबर को भुवनेश्वर में आयोजित समारोह में दिया जाएगा।
इंस्टीट्यूट ऑफ क्वालिटी एंड एनवायरनमेंट मैनेजमेंट सर्विसेस और इंस्टीट्यूट ऑफ पब्ल‍िक इंटरप्राइजेस का प्रतिष्ठ‍ित कलिंगा सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड 2023 श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना को देने का निर्णय लिया गया है। मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के इस विद्युत गृह को अवार्ड लार्ज स्केल इंटरप्राइजेस मेजर इंडस्ट्री केटेगरी में दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: एमपी में ‘पैसा दो काम लो’ का सिद्धांत लागू, बड़े नेता के ट्वीट ने मचाई खलबली

श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना ने अवार्ड के लिए निर्धारि‍त सुरक्षा (सेफ्टी), स्वास्थ्य और पर्यावरण से संबंधित सभी मापदंडों पर खरा उतरकर यह उपलब्धि हासिल की। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई और पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की। इसके साथ ही श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के सभी इंजीनियरों और कर्मचारियों को अवार्ड के लिए चुने जाने पर बधाई दी।
बता दें कि श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना दोंगलिया (खंडवा) को मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रदेश में सबसे बड़े ताप विद्युत गृह के रूप में जाना जाता है। इसकी वर्तमान उत्पादन क्षमता 2520 मेगावाट है। श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह में 600 मेगावाट की दो और 660 मेगावाट की दो ताप विद्युत यूनिट संचालित की जा रहीं हैं।
श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में व्यवसायिक सेफ्टी (सुरक्षा), पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जाता है। कलिंगा अवार्ड के लिए निर्धारित मापदंड OSH (Occupational Safety and Health) और SHE (Safety, Health, and Environment) पर सफलतापूर्वक खरे उतरने पर परियोजना को यह अवार्ड दिया गया है।

Hindi News / Khandwa / एमपी के सबसे बड़े प्लांट में 2520 मेगावाट बिजली का उत्पादन, मिली एक और उपलब्धि

ट्रेंडिंग वीडियो