25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाल संरक्षण आयोग : स्कूलों में फीस अधिक वसूली पर होगी कार्रवाई

मध्य प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्कूलों में अधिक फीस वसूली को संज्ञान में लिया है। अध्यक्ष ने सर्किट हाउस हाल में सदस्यों के साथ बैठक की।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Apr 11, 2025

Madhya Pradesh State Commission for Protection of Child Rights

मध्य प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष समिति के सदस्यों के साथ चर्चा किया।

अध्यक्ष ने बाल कल्याण समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों से परिचय और जिले में किशोर एवं बाल अधिकार संरक्षण के संबंध में संस्थाओं की गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बाल संरक्षण से जुड़ी घटनाओं की जानकारी दी।

स्कूली बच्चों से अधिक फीस वसूली पर होगी कार्रवाई

मध्य प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्कूलों में अधिक फीस वसूली को संज्ञान में लिया है। अध्यक्ष द्रविंद्र मोरे ने सर्किट हाउस हाल में सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान अध्यक्ष ने जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी से कहा कि पुस्तक मेले के बाद अब स्कूलों में फीस की की निगरानी करें। किसी भी स्कूल में बच्चों से फीस अधिक नहीं लेने पाएं। पुस्तक मेले के साथ ही बाजार में भी मनमानी वसूली नहीं होनी चाहिए। इसका प्रतिवेदन विस्तृत रूप से प्रस्तुत करें।

बाल आयोग ने की संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा

अध्यक्ष ने बाल कल्याण समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों से परिचय और जिले में किशोर एवं बाल अधिकार संरक्षण के संबंध में संस्थाओं की गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बाल संरक्षण से जुड़ी घटनाओं की जानकारी दी। अध्यक्ष ने कार्यक्रम अधिकारी को बच्चों को रखने के लिए छात्रावास में व्यवस्था बनाए जाने को निर्देश दिए।

समिति ने बच्चों के माता-पिता को किया सुपुर्द

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया समिति के सदस्यों ने दोनों नाबालिग बालको की काउंसलिंग की। साक्ष्य जुटाए और उनके कथन लिए। बच्चों ने जानकारी दी कि स्टेशन पर ट्रेन खड़ी थी। ट्रेन में घूमने के लिए चढ़े। और बैठकर खंडवा पहुंच गएं। बच्चों को उनके माता-पिता को बुलाकर सुपुर्द कर दिया। काउंसलिंग के दौरान कार्रवाई के दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य मोहन मालवीय, रूचि पाटील, कविता पटेल, बाल संरक्षण अधिकारी टीकम सिंह बिल्लौरे, पुष्पेंद्र मंडलोई, धर्मेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे।

बाल कल्याण समिति में ये रहे मौजूद

न्यायपीठ बाल कल्याण समिति खंडवा अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि बैठक कि बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी टीकम सिंह बिल्लौरे, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य पन्नालाल गुप्ता, कल्पना जायसवाल, बाल कल्याण समिति सदस्य मोहन मालवीय, रुचि पाटिल, कविता पटेल, स्वप्निल जैन आदि रहे।07:58 PM