scriptसाब… मेरे खेत में फूटे डेम का पानी भर रहा है | Sir ... my farm is flooded with dem | Patrika News
खंडवा

साब… मेरे खेत में फूटे डेम का पानी भर रहा है

-हितग्राही संपर्क शिविर में ग्रामीण ने की शिकायत, कलेक्टर ने दिए मेढ़ बंधान के निर्देश-वनग्राम कमलिया में आयोजित शिविर में सुनी हितग्राहियों की शिकायत

खंडवाFeb 19, 2021 / 11:40 pm

मनीष अरोड़ा

साब... मेरे खेत में फूटे डेम का पानी भर रहा है

-हितग्राही संपर्क शिविर में ग्रामीण ने की शिकायत, कलेक्टर ने दिए मेढ़ बंधान के निर्देश-वनग्राम कमलिया में आयोजित शिविर में सुनी हितग्राहियों की शिकायत

खंडवा.
साब… मेरे खेत के पास वन विभाग का एक डेम फूटा हुआ है, जिसका पानी खेत में भर रहा है। इससे मेरी फसल खराब हो रही है। ये शिकायत वनग्राम कमलिया के ग्रामीण राधेश्याम ने सीधे कलेक्टर अनय द्विवेदी से की। जिस पर कलेक्टर ने जनपद खंडवा सीइओ महेंद्र घनघोरिया को संबंधित के खेत के पास मेढ़ बंधान स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। मौका था खंडवा जनपद के वनग्राम कमलिया में हितग्राही संपर्क शिविर का।
शुक्रवार को खंडवा जनपद के दूरस्थ ग्राम पंचायत कावेश्वर अंतर्गत आने वाले वनग्राम कमलिया में आयोजित शिविर में कलेक्टर सहित अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि कमलिया से बलियापुरा तक सड़क की अत्यंत आवश्यकता है। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए उन्होंने रोजगार गारंटी योजना के तहत इस सड़क के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कराने के निर्देश जनपद सीइओ को दिए। शिविर में कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि उन्हें कोई भी समस्या हो तो 181 नम्बर पर फोन लगाए, ताकि उनकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज हो जाए। उन्होंने बताया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री स्वयं करते हैं। उन्होंने कहा कि हर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई भी होती है, कोई भी समस्या होने पर ग्रामीणजन जनसुनवाई में भी शिकायत संबंधी आवेदन दे सकते है। शिविर में जनपद अध्यक्ष चंद्रकला पटेल, जिला पंचायत सीइओ नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम खंडवा डॉ. ममता खेडे, जनपद पंचायत सीइओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Home / Khandwa / साब… मेरे खेत में फूटे डेम का पानी भर रहा है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो