scriptसुरश्री सीजन-5 के क्वार्टर फाइनल के लिए 10 प्रतिभागी का हुआ चयन | sur shree sijan 5 program | Patrika News
खंडवा

सुरश्री सीजन-5 के क्वार्टर फाइनल के लिए 10 प्रतिभागी का हुआ चयन

रोटरी भवन में हुए ऑडिशन

खंडवाOct 14, 2019 / 04:00 pm

dharmendra diwan

sur shree sijan 5 program

खंडवा। ऑडिशन में गाने की प्रस्तुति देती धनाली शर्मा।

खंडवा. फूलों के रंग से दिल की कलम से…,पल-पल दिल के पास…, आपकी की नजरों ने समझा आपके काबिल हमें…जैसे हिंदी फिल्मों के सदाबाहर नगमों से रोटरी भवन गूंज उठा। मौका था अंतरराष्ट्रीय पर हो रही सुर श्री सीजन-5 की एकल गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन का। हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा कल्याणगंज स्थित रोटरी क्लब हाल में सुर श्री सीजन-5 के लिए ऑडिशन कराए गए।
15 से 21 वर्ष आयु समूह के 41 गायक गायिकाओं ने ऑडिशन में हिस्सा लिया। इसमें 10 प्रतिभागी चयनित हुए। जो क्वार्टर फाइनल के लिए इंदौर जाएंगे। जानवी गंगराड़े ने छू कर मेरे मन को…., धनाली शर्मा ने बागबान रब है बागबान…, आयुश शुक्ला ने तेरे नाम हमने किया है जीवन अपना…, अंकुर अग्रवाल ने गुलाबी आंखे जो तेरी देखी…, हर्षिता ने आपकी नजरों ने समझा आपके काबिल हमें…, जैसे सदाबहार गानों से समां बांधा। शाम 4 बजे तक ऑडिशन चले। इसके बाद किशोर कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। निर्णायक दिलीप गोविल, निशा तिवारी और विनय शुक्ला का रोटरी क्लब ने सम्मान किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष अनुराग राठौर, सचिव भूपेंद्र सिंह खंडपुरे, प्रफुल्ल मंडलोई, विजय अग्रवाल, शरद जैन, लोकेश झंवर, अभिषेक गुप्ता, नीतू जैन, आरती जैन, अंशुमन अग्रवाल, विधि मंडलोई सहित अन्य उपस्थित रहे।
क्वार्टर फाइनल के लिए इनका हुआ चयन:

घनश्याम राठौर, सचिन बिसेन, प्रसून तिरोले, सोनिया तिवारी, नेहा पिपलोनिया, अनुज दुबे, आशीष जोशी, आदित्य दुबे, केविन डोनाल, रोशनी पहलवान।

पांच लाख रुपए है पहला इनाम
अंतराराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता सुर श्री सीजन-5 के फाइनल मुकाबले में विजेता को 25 लाख रुपए के पुरस्कार बांटे जाएंगे। जिसमें पहला पुरस्कार 5 लाख रुपए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो