scriptजैन मुनि के केशलोचन का दृश्य देख आंखों से निकले आंसू | Tears came out of eyes after seeing the scene of Keshlochan of Muni | Patrika News
खंडवा

जैन मुनि के केशलोचन का दृश्य देख आंखों से निकले आंसू

-नवकार नगर दिगंबर जैन मंदिर में हुआ मुनि सिद्धांत सागर का केश लोचन-सुख हमारी आंखे बंद कर देता है, दुख हमें जीवन की सच्चाई से रुबरू कराता है- मुनि

खंडवाFeb 28, 2021 / 11:01 pm

मनीष अरोड़ा

जैन मुनि के केशलोचन का दृश्य देख आंखों से निकले आंसू

-नवकार नगर दिगंबर जैन मंदिर में हुआ मुनि सिद्धांत सागर का केश लोचन-सुख हमारी आंखे बंद कर देता है, दुख हमें जीवन की सच्चाई से रुबरू कराता है- मुनि

खंडवा.
केश लोचन शरीर को कष्ट देना नहीं, बल्कि दिगंबर मुनि की उत्कृष्ट साधना का परीक्षण है। यह एक प्रकार का तप है, जिसे दिगंबर जैन धर्म में सहज भाव से स्वीकार किया जाता है। शरीर का आकर्षण व सौंदर्य भाव की उत्पत्ति न होने की भावना से इसे मुनि मार्ग के लिए अनिवार्य प्रक्रिया माना गया है। ऐसा ही अद्भुत व रोमांचित कर देने वाला आयोजन रविवार को नवकार नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में हुआ। जिसमें एक दिगंबर साधु अपने हाथों से अपने सिर, दाढ़ी, मूंछ व भोहों के बालों को आनंदपूर्वक खींच कर उखाड़ रहे थे। दृश्य देखकर जहां उपस्थितजन समुदाय द्रवित होकर आंखे भीगों रहा था, वहीं मुनि अपनी आत्मा में लीन होकर आनंदपूर्वक इस प्रक्रिया को कर रहे थे।
अवसर था, बीते एक सप्ताह से खंडवा में धर्म प्रभावना कर रहे जैन मुनि सिद्धांत सागर के केश लोचन कार्यक्रम का। मुनि सिद्धांत सागर महाराज ने कहा कि जीवन में दुखों का आना आवश्यक है। सुख हमारी आंखे बंद कर देता है वहीं दुख हमें जीवन की सच्चाइयों से रुबरू कराते है। आत्मज्ञान के बिना सुख नहीं है। समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि मुनि के उखाड़े गए बालों को ग्रहण करने का अवसर वंदना अविनाश जैन को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ आस्था पाटनी व शुद्धि अमित जैन के मंगलाचरण भक्ति नृत्य से हुआ। जिनेंद्र भगवान के चित्र का अनावरण डा. पंकज जैन परिवार व दीप प्रज्वलन अरुण हरसोला (जिला सहकारी बैंक महाप्रबंधक) परिवार द्वारा किया गया।
मुनि सेवा समिति के सचिव पंकज जैन महल ने मुनि का परिचय प्रस्तुत किया। नवकार नगर में निर्माणाधीन संत निवास की योजनाओं के बारे में पंकज छाबड़ा ने जानकारी दी। मुनि के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य हरसोला परिवार ने प्राप्त किया। शास्त्र भेंट दीपक कुमार सेठी व पिच्छी भेंट डा. पंकज जैन परिवार द्वारा की गयी। मुनि को कमंडल भेंट पवन गदिया परिवार ने किया। केशलोचन के पश्चात मुनि की मंगल आरती सुरेशचंद जैन परिवार ने की। कार्यक्रम में नीता लुहाडिय़ा, मुस्कान जैन, अध्यात्म व कांति जैन ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप छाबड़ा ने किया एवं आभार अविनाश जैन ने माना।

Home / Khandwa / जैन मुनि के केशलोचन का दृश्य देख आंखों से निकले आंसू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो