scriptराहत के लिए आए बादल | Clouds for relief | Patrika News
किशनगढ़

राहत के लिए आए बादल

दिनभर सूरज का सितम, शाम बादलों ने दी राहतगर्मी और चिलचिलाती धूप का कहर जारीकूलर, पंखें और पेय पदार्थों की बढ़ी बिक्री

किशनगढ़Jun 10, 2019 / 08:30 pm

kali charan

Clouds for relief

राहत के लिए आए बादल

मदनगंज-किशनगढ़. चिलचिलाती धूप और सूरज का सितम सोमवार को भी जारी रहा। दिनभर की चिलचिलाती धूप के बाद देर शाम को छाए काले बादलों से राहत मिली। इसके बाद चली हवाओं से भी लोगों ने सुकून महसूस किया।
सुबह 7 बजे से ही तेज धूप शुरू हो गई जो कि शाम करीब 5 बजे तक रही। किशनगढ़ दोपहर का तापमान भी 44 डिग्री रहा। काफी लम्बे समय से चिलचिलाती धूप और गर्मी का सितम बना हुआ है। इन दिनों पंखें, कूलर और शीतल पेय पदार्थों की भी बाजार में डिमांड बढ़ गई है। हालांकि इनकी बिक्री बढऩे और अच्छी ग्राहकी होने से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए है। तपती तेज धूप से आम आदमी को घर से निकला तक दुभर हो गया है और लोग घरों से बाहर निकलने से पूर्व चेरहे और सिर पर कपड़े ढ़क कर या फिर छतरी लेकर निकल रहे है। इन दिनों इस तेज ्रगर्मी से हर कोई परेशान है। दोपहर को धूप के कारण बाजार और सड़कें भी सूनी हो जाती है। लोग शाम ढलने के बाद ही घर से निकलना पसंद कर रहे है। दिनभर की धूप के बाद आखिरकार शाम करीब 5.30 बजे काले बादल छा गए और धूप से लोगों को राहत मिली। लोग अब प्री मानसून में अच्छी बारिश होने की उम्मीद लगाने लगे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो