scriptkishangrh_कहीं चोरी छिपे बाहर से आकर तो नहीं रूका है कोई | kishangarh | Patrika News
किशनगढ़

kishangrh_कहीं चोरी छिपे बाहर से आकर तो नहीं रूका है कोई

बाहर से आए लोगों की ली जानकारीशिक्षक-शिक्षिकाओं ने किया सर्वे

किशनगढ़Mar 31, 2020 / 10:02 am

kali charan

kishangrh_कहीं चोरी छिपे बाहर से आकर तो नहीं रूका है कोई

kishangrh_कहीं चोरी छिपे बाहर से आकर तो नहीं रूका है कोई

हरमाड़ा.
कस्बे सहित आसपास के गांवों में सोमवार को कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की दिशा में शिक्षा विभाग की टीमों ने मोर्चा संभाला। ग्राम पंचायत रलावता में बाहर से आए 56 व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए शिक्षा विभाग ने 6 सदस्यों की टीम का गठन किया है। प्रधानाचार्य प्रभाकर जोशी ने बताया कि सोमवार को शिक्षा विभाग की ओर से गठित टीमों ने एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी से सम्पर्क कर पिछले दिनों बाहर से ग्राम में आए लोगों की भौगोलिक स्थिति की जानकारी प्राप्त कर उनसे संपर्क किया। पिछले दिनों 50 से अधिक लोग बाहर से आए है जिनमे कोई परिवार पूरा ही बाहर से आया है तो किसी परिवार का कोई सदस्य बाहर से आया है। टीम ने उनके निवास पर उनसे सम्पर्क किया और पूरे परिवार की स्वास्थ्य संबंधी विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान ऐसे लोगों को घर मे ही रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी। यह लोग पश्चिम बंगाल, हैदराबाद, इलाहाबाद, दिल्ली, बड़ौदा, हरिद्वार, रतलाम, सूरत, अहमदाबाद आदि से यहां पहुंचे है। इसी तरह ग्राम पंचायत तिलोनिया व हरमाड़ा में भी बाहर से आए लोगों से समय समय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए शिक्षा विभाग ने टीमें गठित की है।

Home / Kishangarh / kishangrh_कहीं चोरी छिपे बाहर से आकर तो नहीं रूका है कोई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो