scriptलम्बे समय से चल रहा था नकली ऑयल का कारखाना | Kishangarh police rade on oil godown, one arrest | Patrika News
किशनगढ़

लम्बे समय से चल रहा था नकली ऑयल का कारखाना

आरोपी तीन दिन के रिमाण्ड पर

किशनगढ़Oct 19, 2019 / 09:19 pm

Amit

Kishangarh police rade on oil godown, one arrest

लम्बे समय से चल रहा था नकली ऑयल का कारखाना

Kishangarh मदनगंज-किशनगढ़.
राजारेडी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही नकली मोबिल ऑयल की फैक्ट्री के मामले में शनिवार को आरोपी गजानंद शर्मा को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के रिमाण्ड पर सौंपा गया। पुलिस आरोपी से बरामद माल के भी सैम्पल लिए गए है। उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भिजवाया जाएगा।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी गजानंद शर्मा और उसका भाई कमल किशोर लम्बे समय से नकली ऑयल का कारोबार कर रहे थे। वे मोबिल ऑइल को ब्रैण्डेड कंपनियों के नाम से पैकिंग करके बाजार में बेचते थे। आरोपियों ने स्वयं के लेबल की आड़ में यह कारोबार चला रखा था। कंपनीवालों को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी।
यह भी पढ़ें

अपराध रोकने हैं, तो ऐसे बिना पहचान बताए Police को दे सकते है सूचना

नकली ऑयल का कारखाना पकड़ा, कई कंपनियों के मिले पैकेट
-जिसकी डिमांड उसी का लेबल
आरोपी बाजार में प्रचलित ऑयल कंपनियों के लेबल लगाकर डिलीवरी करते थे। उनके यहां जिसकी डिमांड आती उसका लेबल की पैकिंग करके वे माल भेज देते थे। पैैकिंग का वे पूरा ध्यान रखते थे। ताकि किसी को शक नहीं हो।
-कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में खपाते है माल
आरोपी मैकेनिकों को ज्यादा छूट का लालच देकर फंसाते थे। अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में मैकेनिकों को नकली माल बेचते थे।
-दूसरे की तलाश जारी
पुलिस मामले में दूसरे आरोपी कमल किशोर की तलाश कर रही है। आरोपी का मोबाइल बंद आ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो