scriptरॉयल बंगाल टाइगर की खाल बेचने के आरोप में 5 गिरफ्तार | 5 arrested for selling Royal Bengal Tiger skins | Patrika News
कोलकाता

रॉयल बंगाल टाइगर की खाल बेचने के आरोप में 5 गिरफ्तार

– बंगाल व असम के वन विभाग अधिकारी पहुंचे थे ग्राहक बनकर

कोलकाताJun 24, 2019 / 03:06 pm

Vanita Jharkhandi

kolkata west bengal

रॉयल बंगाल टाइगर की खाल बेचने के आरोप में 5 गिरफ्तार


जलपाईगुड़ी. असम में रॉयल बंगाल टाइगर को मारकर उसकी खाल बेचने के आरोप में 5 जने को गिरफ्तार किया गया है। असम और बंगाल के वन विभाग के अधिकारी खाल को खरीदने के लिए ग्राहक बनकर पहुंचे और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके नाम डिम्बेश्वर राय (33), विनानदीर राय (36), प्रभात नार्जारी (55), विपलोयान नार्जारी (34) तथा इशाक नार्जारी (32) है। खाल की कीमत करीब १५ लाख बताई जा रही है। आरोपियों ने खाल को कहां छुपा रखा है उसकी जांच की जा रही है। बैकुण्ठपुर वन विभाग डीएफओ उमारानी ने बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उन सभी को असम वन विभाग को सौंप दिया गया है ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके। साथ ही आरोपियों ने खाल को कहां छुपा रखा है उसकी भी तलाश की जा रही है। बेलाकोबा रेंज के रेंजर संजय दत्त ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल फोन में टाइगर की तमाम जानकारियां व फोटो मौजूद है जिसे दिखाकर वे ग्राहक की तलाश कर रहे थे। वे लोग विदेश में भी सम्पर्क कर रहे थे ताकि मोटी कमाई हो सके। जानकारी मिलने पर असम व बंगाल के वन विभाग के अधिकारी ग्राहक बनकर उनके पास पहुंचे।

Hindi News/ Kolkata / रॉयल बंगाल टाइगर की खाल बेचने के आरोप में 5 गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो