script200 मीटर क ी दूरी पर चुपचाप बैठे दिखे राजनीति पार्टियों के एजेंट | Agents of political parties sitting quietly at 200 meters | Patrika News
कोलकाता

200 मीटर क ी दूरी पर चुपचाप बैठे दिखे राजनीति पार्टियों के एजेंट

– उत्तर कोलकाता संसदीय क्षेत्र

कोलकाताMay 20, 2019 / 03:25 pm

Renu Singh

kolkata west bengal

200 मीटर क ी दूरी पर चुपचाप बैठे दिखे राजनीति पार्टियों के एजेंट

कोलकाता

केन्द्रीय चुनाव आयोग की ओर से मतदान के न्द्र से 200 मीटर की परिधि तय करने के कारण रविवार को महानगर के कई इलाकों में राजनीति पार्टियों के एजेंट चुपचाप बैठे दिखे। चौरंगी विधानसभा क्षेत्र राज राजेश्वरी मतदान केन्द्र के बाहर बैठे बापन दास ने बताया कि जब चुनाव आयोग ने तय किया है तो क्या किया जा सकता है। हम पार्टी का काम कर रहे हैं, जो भी अपने सीरियल नंबर की पर्चियां मांग रहे हैं, उनका परिचय पत्र देखकर उन्हें पर्चियां दे रहे हैं। मतदाता खुद ही पर्चियां निकालने के लिए आ रहे हैं।
कड़ी सुरक्षा का दिखा असर

मतदान केन्द्र के पास कड़ी सुरक्षा का साफ असर दिख रहा था। लगभग 200 मीटर दूरी पर बने पार्टी के बूथ पर तनाव साफ दिख रहा था। वोट देने के बाद सारे लोग सीधे अपने-अपने घर को जा रहे थे। उत्तर कोलकाता के इस इलाके का नजारा देखने लायक रहा। बिपिन बिहारी गांगुली स्ट्रीट स्थित गिरिन्द्र बालिका विद्यालय, बैठक खाना रोड स्थित बंगबासी कॉलेज सहित आस पास के इलाक ो में पर्याप्त केन्द्रीय पुलिस बल तैनात दिखे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो