scriptमतगणना में जबर्दश्ती करने के खिलाफ हाई कोर्ट जाएगी भाजपा | BJP file case in HIngh court to recounting of Zila Parishad vote | Patrika News
कोलकाता

मतगणना में जबर्दश्ती करने के खिलाफ हाई कोर्ट जाएगी भाजपा

जीतने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस के काउंटिंग एजेंटों ने दोबारा मतगणना करवाया और गड़बड़ी कर भाजपा उम्मीदवारों को हरा दिए।

कोलकाताMay 19, 2018 / 10:55 pm

MANOJ KUMAR SINGH

Kolkata

मतगणना में जबर्दश्ती करने के खिलाफ हाई कोर्ट जाएगी भाजपा

करेगी जिला परिषदों के दोबारा मतगणना करने की मांग
कोलकाता

प्रदेश भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से पंचायत चुनाव के मतगणना में दबर्दश्ती गड़बड़ी करने अपने उम्मीदवारों को जीताने के विरोध में हाई कोर्ट जाने का फैसला किया है। उसका आरोप है कि जिला परिषद के वोटों की गिनती में गड़बड़ी की गई है। भाजपा के प्रदेश महासचिव सायन्तन बसु ने कहा कि इस लिए वह इसकी जांच कराने और फिर से मतगणना कराने की मांग को ले कर हाई कोर्ट जाएगी। सायन्तन बसु ने कहा कि पंचायत चुनाव और पंचायत समिति में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन जिला परिषद के अनेक सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों के जीतने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस के काउंटिंग एजेंटों ने दोबारा मतगणना करवाया और उसमें गड़बड़ी कर भाजपा उम्मीदवारों को हरा दिए। बहुत जगहों पर रात को ही तृणमूल कांग्रेस के गुण्डों ने भाजपा के काउंटिंग एजेंटों को मार कर भगा दिया और खुद ही गिनती कर अपने उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दिया था। प्रदेश भाजपा इसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर करेगी और कोर्ट से इस मामले में हस्तक्षेप करने और जिला परिषद वोटों की फिर से गिनती करने की मांग करेंगे। उन्होंने दावा किया कि ठीक के मतगणना होने पर भाजपा कम से कम चार से पांच जिला परिषद जीत सकती थी।
—————–

2019 में होगा भाजपा का सफाया -जद (एस )
कोलकाता.
जनता दल- सेक्यूलर के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष पुनीत सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा की कांग्रेस और जद-(एस) के विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की योजना पर विराम लगा दिया। भाजपा को अपने किए की सजा मिल गई। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव भाजपा का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर देश के सभी राज्यपाल नतमस्तक होकर काम कर रहें हैं। भाजपा के ऐसे अनैतिक कदम को देश के काले अध्याय के रूप में लिखा जायेगा।

Home / Kolkata / मतगणना में जबर्दश्ती करने के खिलाफ हाई कोर्ट जाएगी भाजपा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो