scriptकेन्द्रीय सचिवालय हिंदी परिषद और ‘मुक्तांकुर’ पत्रिका ने आयोजित किया साहित्यिक सम्मेलन | Central Council of Secretariat Hindi Council and 'Muktankur' magazine | Patrika News
कोलकाता

केन्द्रीय सचिवालय हिंदी परिषद और ‘मुक्तांकुर’ पत्रिका ने आयोजित किया साहित्यिक सम्मेलन

कोलकाता

कोलकाताJan 19, 2021 / 09:30 am

Renu Singh

केन्द्रीय सचिवालय हिंदी परिषद और 'मुक्तांकुर' पत्रिका ने आयोजित किया साहित्यिक सम्मेलन

केन्द्रीय सचिवालय हिंदी परिषद और ‘मुक्तांकुर’ पत्रिका ने आयोजित किया साहित्यिक सम्मेलन

कोरोना की घुटनभरी माहौल से निकलते हुए वर्ष 2021 के स्वागत में केन्द्रीय सचिवालय हिंदी परिषद और ‘मुक्तांकुर’ पत्रिका के तत्वावधान में रविवार को श्रीमानधारी हाईस्कूल काँचरापाड़ा के सभागार में एक साहित्यिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सामुहिक विषयों पर साहित्य चर्चा व काव्यपाठ सम्पन्न हुआ। एक अर्शे के बाद हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों में काफी उत्साह और उमंग परिलक्षित हुए कि हम पुनः मुख्यधारा में जुड़ कर आगे का सफर तय करने को तत्पर हैं।इसी क्रम में परिषद शाखा से जुड़े डॉ रामप्रवेश प्रसाद को उनके योगदान के लिये उन्हें रिटायरमेंट पर पुष्पगुच्छ ,पुस्तक,थैले और मिष्टान की भेंट दी गई। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के शाखा प्रधान श्री प्रशांत चौधुरी ने की।विशेष अतिथि के तौर पर बेथुन कॉलेज कोलकाता के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. रंजना शर्मा, राजभाषा सलाहकार ब्रिज एन्ड रूफ मु. कार्य.कोल. के रणविजय श्रीवास्तव उपस्थित रहें,जिन्होंने वर्तमान परिप्रेक्ष्य और कोरोना काल की साहित्यिक भूमिका और साहित्यकारों के कार्यपर प्रकाश डाला।कवि गोष्ठी में छतीसगढ़ से हमारे आमंत्रण पर पधारे वरिष्ठ कवि व संपादक सुनील कुमार जायसवाल ‘जगदलवी’ व श्री रामा कांत सिन्हा ने अपनी बहुआयामी काव्य रचनाओं से श्रोताओं मन्त्रमुग्ध किया। उक्त कार्यकर्म में उपस्थित कवि व वक्ताओं के रूप मे प्रांतीय संयोजक (के स हि प .पश्चिम बंग)के रंजीत प्रसाद,डॉ रामप्रवेश प्रसाद, बाबूलाल गुप्ता,यदुनन्दन प्रसाद ‘अशांत’,बैजनाथ कुमार ‘बैजू’,अर्जुन कुमार सिंह’अर्जुन’, कार्तिक बासफोर,यदुनंदन प्रसाद,संतोष कुमार वर्मा,सुबोध कुमार शर्मा,मनोज राय,श्यामाप्रसाद साव सुशीला से श्रोताओं मन्त्रमुग्ध किया।

Home / Kolkata / केन्द्रीय सचिवालय हिंदी परिषद और ‘मुक्तांकुर’ पत्रिका ने आयोजित किया साहित्यिक सम्मेलन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो