script19 फरवरी को जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव | Chhatra Sangh elections on 19 February at Jadavpur University | Patrika News
कोलकाता

19 फरवरी को जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव

-विश्वविद्यालय ने जारी की समय सारणी
-एम.फिल के छात्र भी कर सकेंगे मतदान

कोलकाताJan 06, 2020 / 02:47 pm

Renu Singh

19 फरवरी को जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव

19 फरवरी को जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव

कोलकाता

ढाई वर्षों से लगातार छात्र आंदोलन के बाद शुक्रवार को जादवपुर विश्वविद्यालय प्रबंधन 19 फरवरी को छात्रसंघ चुनाव कराने की घोषणा की। शुक्रवार को प्रबंधन की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि विश्वविद्यालय के तीनों संकायों कला, विज्ञान और इंजीनियरिंग में छात्रसंघ चुनाव 19 फरवरी को होंगे व मतगणना 20 फरवरी को होगी। नामांकन भरने की तिथि 4 जनवरी से 4 फरवरी तक रखी गई है। नामांकन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। नामांकन फॉर्म की अंतिम जांच ६ फरवरी को की जाएगी। मालूम हो कि वर्ष 2016 में राज्य के शिक्षाविभाग की ओर से निर्देशिका जारी कर छात्रसंघ चुनाव बंद करा दिए गए थे। कुल ढाई साल तक राज्य के शिक्षण संस्थानों में छात्रसंघ चुनाव बंद थे। हालांकि इन ढाई सालों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने चरम आंदोलन किए। उसके बाद गत 2016 के नवम्बर माह में प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय को सबसे पहले छात्रसंघ चुनाव की अनुमति मिली। उसके बाद दूसरी अनुमति जादवपुर विश्वविद्यालय को मिली। इसमें एम.फिल के छात्र भी मतदान कर सकेंगे। पहली बार मतदान के नियमों में बदलाव करते हुए एम.फिल के छात्रों को मतदान की अनुमति दी गई है। मालूम हो कि अब तक एम.फिल के विद्यार्थियों को मतदान का अधिकार नहीं था।

Home / Kolkata / 19 फरवरी को जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो