scriptवायुसेना के पूर्व कर्मी प्लेटफार्म पर गिरे दस्तावेजों को उनके मालिक तक पहुंचाने में जुटा | Former IAF personnel engaged in making the documents fall on the platf | Patrika News
कोलकाता

वायुसेना के पूर्व कर्मी प्लेटफार्म पर गिरे दस्तावेजों को उनके मालिक तक पहुंचाने में जुटा

– लगातार 12 साल से कर रहा है यह काम

कोलकाताSep 17, 2019 / 01:54 pm

Vanita Jharkhandi

वायुसेना के पूर्व कर्मी प्लेटफार्म पर गिरे दस्तावेजों को उनके मालिक तक पहुंचाने में जुटा

वायुसेना के पूर्व कर्मी प्लेटफार्म पर गिरे दस्तावेजों को उनके मालिक तक पहुंचाने में जुटा

बनगांव . अक्सर लोग ट्रेन में चढ़ते या उतरते वक्त पॉकेट से या फिर बैग से महत्वपूर्ण दस्तावेज प्लेटफार्म पर गिर जाते हैं जिसे ढूंढ पाना मुश्किल होता है। लगातार 12 साल से वायु सेना के पूर्व कर्मचारी लोगों के इस तरह के खोए दस्तावेजों को उनके मालिकों तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं। उनका नाम प्रशांत मजूमदार (57) है। वे बनगांव महकमा गोपाल नगर थाना इलाके के रहने वाले है।

वायु सेना से अवकाश लेने के बाद 2007 से सियालदह कार्गो एंड वेगेन सेफ्टी टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत है। ऐसे में रोजाना ही उनको बनगांव से सियालदह या फिर कभी रानाघाट से सियालदह जाना-आना पड़ता है। वे लगातार 12 साल से प्लेटफार्म पर पड़े आधारकार्ड, पेनकार्ड, वोटर कार्ड, जन्म रजिस्टेशन सर्टिफिकेट आदि गिरे देखने पर उसको उठा लेते थे। घर लाकर उन दस्तावेजों में दिए गए पते पर उनको पोस्ट कर देते थे। उनका कहना है कि मैं समझ सकता हूं कि महत्वपूर्ण दस्तावेज खो जाने पर क्या हालत होती है। कई बार किसी विद्यार्थी के रिजल्ट या एडमिट कार्ड भी गिरे मिलते हैं। उनकी चीजें जितनी जल्दी हो सके पहुंचाने की कोशिश करता हूं। पहले पहल उनको गंदगी से उन महत्वपूर्ण कागजों को उठाना पड़ता था, पर अब स्थिति बदल चुकी है। क्योंकि प्लेटफार्म में सफाई करने वालों को इसकी जानकारी है। ऐसे में जब भी कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज उनको पड़ा मिलता है तो वे लोग संभाल कर रख लेते हैं जैसे ही मजूमदार को देखते हैं उनको दस्तावेज सौंप देते हंै। बनगांव के पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी मृत्युंजय चक्रवर्ती ने बताया कि मजूमदार लगातार 12 साल से हमारे पोस्ट ऑफिस से वे सारे दस्तावेज पोस्ट करते हैं। कभी-कभी इनकी संख्या काफी अधिक होती है। हम सबके मन में बहुत श्रद्धा है जो कि चुपचाप वह ऐसा कार्य करते आ रहे हैं।

Home / Kolkata / वायुसेना के पूर्व कर्मी प्लेटफार्म पर गिरे दस्तावेजों को उनके मालिक तक पहुंचाने में जुटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो