scriptमाध्यमिक प्रश्न पत्र वायरल मामले में सीआईडी ने 5 को दबोचा | In the secondary question paper Viral case, CID arrest 5 | Patrika News
कोलकाता

माध्यमिक प्रश्न पत्र वायरल मामले में सीआईडी ने 5 को दबोचा

– दो परीक्षार्थी भी शामिल, वाट्सएप पर कर रहे थे वायरल

कोलकाताFeb 19, 2019 / 03:18 pm

Renu Singh

kolkata west bengal

माध्यमिक प्रश्न पत्र वायरल मामले में सीआईडी ने 5 को दबोचा

माध्यमिक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में सीआईडी ने राज्य के अगल अलग इलाकों में छापेमारी कर २ परीक्षार्थियों समेत 5 जनों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए युवक ों में से 3 के नाम सहिबुल अमीर(18) , शाहबाज मंडल (18) और शजीदुर रहमान (20) हैं। पकड़े गए दो परीक्षार्थियों के नामों का खुलासा सीआईडी ने नहीं किया है। डीआईजी सीआईडी निशाद परवेज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रश्न पत्र वायरल होने के संबंध में विधाननगर साईबर थाने में दर्ज मामले की जांच के तहत राज्य के अलग-अलग जिलों में छापेमारी अभियान शुरू किया गया है। अभी तक कुल ५ लोग पकड़े गए हैं। छापेमारी जारी है। सीआईडी सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया सहिबुल मालदह जिले के कालियाचक, शाहबाज बर्दवान के कटवा व शजीदुर हुगली के पांडुआ का निवासी है। सभी पर भारतीय दंड विधान (भदवि) -500, 505बी), 427,406 और 505के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि सभी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। इसी ग्रुप में वे परीक्षा के शुरू के बाद प्रश्न वायरल कर देते थे। जिसके जरिए प्रश्नपत्र राज्यभर में फैल जाते थे। सीआईडी मामले की जांच कर रही है।

Home / Kolkata / माध्यमिक प्रश्न पत्र वायरल मामले में सीआईडी ने 5 को दबोचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो