scriptपूरे पश्चिम बंगाल में शानो-शौक से लहराया तिरंगा | INDEPENDENCE DAY WAS CELEBRATED IN BENGAL WITH JOY | Patrika News
कोलकाता

पूरे पश्चिम बंगाल में शानो-शौक से लहराया तिरंगा

सीएम ममता ने कोलकाता में फहराया तिरंगा, कोलकाता पुलिस ने दी सलामी- ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया

कोलकाताAug 16, 2019 / 10:18 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

पूरे पश्चिम बंगाल में शानो-शौक से लहराया तिरंगा

कोलकाता. कोलकाता सहित प्रदेश भर में आजादी का 73वां जश्न गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजधानी में तो पुरुलिया के मानबाजार में 103 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी विजय कुमार दत्ता ने तिरंगा फहराया। मुख्यमंत्री ने कोलकाता में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहराते हुए राज्य स्तरीय परेड की सलामी लेकर प्रदेशवासियों को बधाई दी। विभिन्न सरकारी, गैर-सरकारी शिक्षण संस्थाओं और राजनीतिक दलों के कार्यालयों आदि पर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने आजादी से संबंधित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोहा तो पुलिस, अद्र्धसैन्य बल, सेना के तीनों अंगों की टुकडिय़ों ने देशभक्ति गीतों पर आधारित बैंड की धुन के साथ मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर देश की आजादी के लिए प्राण बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, सीमाओं पर शहीद होने वाले जवानों को याद किया गया। रेड रोड पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और अभियानों पर आधारित रंग-बिरंगी झांकी पेश की गई। बैरकपुर स्थित गांधी घाट पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गांधी स्मारक स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री को 73वें स्वतंत्रता दिवस पर कोलकाता पुलिस ने सलामी दी, जिसके बाद पुलिस की विभिन्न इकाइयों ने परेड की। मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को उनके शौर्य-साहस के लिए पदक प्रदान किए।
रेड रोड पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और अभियानों पर आधारित रंग-बिरंगी झांकी थी। सूचना-संस्कृति मामलों के विभाग ने प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसका विषय स्वतंत्रता आंदोलन में बंगाल की भूमिका था। क्लब और सामाजिक संगठनों ने प्रभात फेरी निकाली। पूरे राज्य में शैक्षणिक संस्थानों, क्लब और सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल निर्देशित उत्तर हावड़ा कन्या मंडल, महिला मंडल ने कन्या सुरक्षा सर्किल पर ध्वजारोहण किया। पुलिस इंसपेक्टर विश्वजीत बंदोपाध्याय ने झंडा फहराया। झंडोत्तोलन के समय संरक्षिका सुमन बैद, परामर्शिका बीना भंसाली, मंत्री रेणु समदरिया, कन्या मंडल प्रभारी सुजाता दुगड, संयोजिका दिव्या नाहटा आदि मौजूद थी।
—-रोटरी क्लब ऑफ बजबज
पार्क स्ट्रीट में रोटरी क्लब ऑफ बजबज की ओर से हेल्थ निरीक्षण कैंप लगाया गया। निशुल्क ब्लड टेस्ट हुआ। मेट्रो रेल केप्रधान मुख्य संालन प्रबंधक सात्यकी नाथ ने उत्साह बढ़ाया। रोटोरियल प्रेसीडेंट सीपी अग्रवाल, डीके मोहता, देवकिशन राठी, देवाशीष चक्रवर्ती, निलांजन सेन, प्रीति क्षेत्री, मनोज राय, संदीप मोइत्रा आदि मौजूद थे।
—चिरेका में स्वतंत्रता दिवस समारोह
चित्तरंजन. चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में 73वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। महाप्रबंधक चिरेका प्रवीण कुमार मिश्रा ने ओवल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कर्मचारी, पर्यवेक्षक, अधिकारी, चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्य आदि उपस्थित थे।
श्यमाविलावासियों ने किया झण्डोत्तोलन
लेकटाऊन स्थित श्याम विला अपार्टमेन्ट फ्लैट ऑनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष अंजन गांगुली ने तिरंगा फहराया। सचिव माधवी मुखर्जी, परितोष बनिक, श्याम सुन्दर चौधरी, गौरव खण्डेलवाल, दीपक अग्रवाल, मनीष बागला, साकेत अग्रवाल, नवीन हरलालका, अमन चौधरी संस्कार अग्रवाल सहित अन्य ने आजादी के जश्न में भाग लिया।
हावड़ा. अग्रसेन ब्वॉयज स्कूल ने स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। अधिष्ठाता एसके श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्या अबीरा दास ने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिकृति पर पुष्प माला अर्पित की। प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को नेता का अर्थ समझाते हुए विद्यालय तथा देश का प्रेरणास्त्रोत बनने के लिए अनुप्रेरित किया।
—-गोपाल भवन के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
हावड़ा. उत्तर हावड़ा के स्वनामधन्य निशुल्क नेत्र चिकित्सा केन्द्र गोपाल भवन (बांधाघाट) के तत्वावधान में आजादी की 73वीं वर्षगांठ पर जरूरतमंदों को दृष्टि रोग से मुक्ति दिलाने के लिए 2 निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हल्दिया व श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में लगाया गया। हल्दिया के तेतुलबेरिया में डॉ. सौरभ सेनापति व डॉ. नारायण पाल की टीम ने 245 लोगों का नेत्र परीक्षण किया। श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम सभागार में श्रीनाथ पाचाल की देखरेख में 128 परीक्षण हुआ। गोपाल भवन (बांधाघाट) के सचिव संतोष ढांढनिया ने कहा कि अब तक 2.25 लाख नेत्ररोगियों का इलाज हो चुका है। सीताराम शर्मा, नेमचंद भुवालका, राजकुमार धानुका, शिविर प्रभारी रामजी सिंह, सुनील सिंह, प्रकाश साव, अमन पाठक, दीपक ठाकुर आदि सक्रिय रहे।
कोलकाता. 180 नंबर एमजी रोड में झंडोतोलन में भाजपा पार्षद सुनीता झंवर, किशन झंवर, आशीष जैन, सुनील सक्सेना, अरुण मल्लावत, रंजीत लुनिया, संतोष ओझा, गौरव खन्ना, धर्मेन्द्र साव, राजेश साव, रंजीत हेला, अशोक दास, आनंद अग्रवाल, रणविजय सिंह, मूलचंद मुन्ना चौरसिया, अनिल सिंह आदि मौजूद थे।
—-मारवाड़ी युवा मंच हावड़ा शाखा
हावड़ा. मारवाड़ी युवा मंच, हावड़ा शाखा की ओर से स्वाधीनता दिवस समारोह का शुभारम्भ हावड़ा के बाजल पाड़ा, बांधाघाट स्थित युवा भवन में मनोज गोयल, राजेष पंसारी, मनोज केजरीवाल, विनोद माहेश्वरी आदि की मौजूदगी में झण्डोत्तोलन के साथ हुआ। शंकर पाठशाला, बांधाघाट में झण्डोत्तोलन के बाद केक, बिस्कुट वितरण किया गया।
–तिरंगे के रंग में रंगा श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम
हावड़ा. श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में मंदिर प्रांगण को तिरंगों से सजाया गया। बाबा श्याम भी तिरंगे के रंग में रंगे नजर आए। मंदिर के मुख्य द्वार पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह में मंदिर के प्रबंध न्यासी विनोद टिबड़ेवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर किशन कासुका, राजकुमार जालान, राजकुमार अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।
—-रिसड़ा आदित्य बिड़ला वाणी भारती
हुगली. रिसड़ा स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आदित्य बिड़ला वाणी भारती में स्वतंत्रता दिवस पर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले डॉक्टर पृथ्वीराज सेन ने ध्वजारोहण किया। सम्मानित अतिथि अरुण कुमार हाजरा, फुटबॉल प्लेयर शिशिर घोष आदि मौजूद थे। छात्रों ने परेड की, प्रतिभाशाली छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल सुष्मिता बनर्जी सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।
—पश्चिमी मेदिनीपुर और झाडग़्राम
खडग़पुर. पश्चिमी मेदिनीपुर और झाडग़्राम में धूमधाम से स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खडग़पुर, मेदिनीपुर, घाटाल, बेलदा, चन्द्रकोना, नारायणगढ सहित झाडग़्राम जिले के जंगलमहल इलाके के माओवादी प्रभावित इलाका बेलपहाडी, बांसपहाडी, शिलदा, लोधाशुली, चिचिडा, नयाग्राम, गोपीबल्लभपुर और गिधनी आदि में तिरंगा फहराया गया।

Home / Kolkata / पूरे पश्चिम बंगाल में शानो-शौक से लहराया तिरंगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो