scriptप्रियदर्शनी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि | indira birthday celebrated | Patrika News
कोलकाता

प्रियदर्शनी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि

इंदिरा जयंती पर कई दिग्गजों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड—-वक्ताओं ने बताया आयरन लेडी ऑफ इंडिया

कोलकाताNov 19, 2018 / 10:47 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

प्रियदर्शनी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि

कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 101वीं जयंती सोमवार को महानगर सहित पूरे बंगाल में मनाई गई। विभिन्न स्थानों पर हुए आयोजन में वक्ताओं ने इंदिरा को आयरन लेडी ऑफ इंडिया कहकर संबोधित किया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। बिड़ला तारामंडल के पास स्थित प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी की प्रतिमा के सामने आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्रा, विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, आईएनटीयूसी नेता रमेन पांडे आदि उपस्थित थे। इस दौरान डॉ. तुषार कांति घोष को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। फिल्म निर्देशक अशोक धानुका, खेल जगत से जुड़ी रेशमी शर्मा, पूर्व सांसद और कलकत्ता हाईकोर्ट के अधिवक्ता सरदार अमजद अली, फुटबॉल खिलाड़ी भास्कर गांगुली को भी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। मित्रा ने इस मौके पर कहा कि आजाद भारत में इंदिरा हमेशा ही अपने अडिग साहस के लिए याद की जाएंगी। चाहे चीन के सामने तन कर खड़े होने की हो या देशभर में व्याप्त अस्थिर परिस्थितियों को संभालने की, इंदिरा ने पूरे देश को दृढ़ इच्छाशक्ति वाली राजनीति की राह दिखाई। मन्नान ने कहा कि पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने और सबको मिलाकर चलने का रास्ता इंदिरा ने ही दिखाया। उनकी जयंती उनके आदर्शों को मानते हुए देश में मौजूद अस्थिर परिस्थितियों से लडऩे के लिए अडिग रहने की प्रेरणा देने वाली है। सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इंदिरा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे भारत की एकता-अखंडता की प्रतीक थीं। वे शोषितों, पीडि़तों, वंचितों को एक साथ लेकर चलने की पक्षधर थीं।
—-यहां भी हुए आयोज
कोलकाता यूथ संघ की ओर से दिगंबर जैन मंदिर रोड स्थित कार्यालय में इंदिरा की तस्वीर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। संघ के अध्यक्ष अनिल खरवार, संजय सिंह, शशांक खरवार, राजन मिश्रा और छोटू प्रसाद आदि ने इंदिरा के आदर्शों को आत्मसात करने पर जोर दिया। वार्ड 39 और 44 की ओर से आयोजित जयंती कार्यक्रम में मोहम्मद मंसूर आलम, मो. लुकमान और अजीज अंसारी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा को आयरन लेडी ऑफ इंडिया कहकर संबोधित किया। प. बंगाल प्रदेश किसान खेत मजदूर कांग्रेस कमेटी के सचिव सुशील सिंह के नेतृत्व में बड़ाबाजार स्टेट बैंक के समीप जयंती मनाई गई। कांग्रेस नेता तपन दास, सौरभ घोष, राजेंद्र सिंह और कौशल गुप्ता आदि मौजूद थे। इंदिरा विकास केंद्र की ओर से हरिराम गोयनका स्ट्रीट में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा, विधायक स्मिता बक्शी, पार्षद मीना पुरोहित, सुनीता झंवर, पत्रकार विश्वम्भर नेवर और संजय बक्शी आदि मौजूद थे।

Home / Kolkata / प्रियदर्शनी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो