scriptबागबाजार बस्ती अग्निकांड में प्रभावित परिवारों की बेटियों को नि:शुल्क कराटे सिखाएगा जेकेआई | JKI will teach free karate to the daughters of affected families in Ba | Patrika News
कोलकाता

बागबाजार बस्ती अग्निकांड में प्रभावित परिवारों की बेटियों को नि:शुल्क कराटे सिखाएगा जेकेआई

राज्यभर में प्राइमरी टेट की परीक्षा 31 जनवरी को – परीक्षा के लिए एडिमट कार्ड जारी

कोलकाताJan 26, 2021 / 12:52 am

Krishna Das Parth

बागबाजार बस्ती अग्निकांड में प्रभावित परिवारों की बेटियों को नि:शुल्क कराटे सिखाएगा जेकेआई

बागबाजार बस्ती अग्निकांड में प्रभावित परिवारों की बेटियों को नि:शुल्क कराटे सिखाएगा जेकेआई

कोलकाता.
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन, कोलकाता ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। मालूम कि सीटीईटी की तरह ही यह परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 1 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा। बिना मास्क के परीक्षा में एंट्री नहीं दी जाएगी।
जारी की गई हेल्प लाईन नंबर

टेट परीक्षा को लेकर किसी को कोई भी समस्या न हो इसके लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं। किसी भी अभ्यर्थी को अगर कोई भी परेशनी होती है तो वे हेल्पलाइन 8902081201 पर कॉल कर समस्या का निवारण कर सकते हैं।

Home / Kolkata / बागबाजार बस्ती अग्निकांड में प्रभावित परिवारों की बेटियों को नि:शुल्क कराटे सिखाएगा जेकेआई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो