scriptअब हुगली में बगैर अनुमति के मोमबत्ती जुलूस नहीं | no candle march in hoogly without police permission | Patrika News
कोलकाता

अब हुगली में बगैर अनुमति के मोमबत्ती जुलूस नहीं

अब हुगली में बगैर अनुमति के मोमबत्ती जुलूस नहीं
– गड़बड़ी रोकने के लिए पुलिस ने उठाया कदम

कोलकाताFeb 21, 2019 / 11:00 pm

Nirmal Mishra

kolkata

अब हुगली में बगैर अनुमति के मोमबत्ती जुलूस नहीं

अब हुगली में बगैर अनुमति के मोमबत्ती जुलूस नहीं

– गड़बड़ी रोकने के लिए पुलिस ने उठाया कदम

हुगली

हुगली कमिश्ररेट व हुगली ग्रामीण में मोमबत्ती जुलूस निकालने के पूर्व पुलिस से अनुमति लेनी होगी। मोमबत्ती जुलूस को लेकर हुई मार पीट की घटना को लेकर पुलिस की ओर से यह नियम बनाया गया है। पुलिस ने बताया कि इस समय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षा होने के कारण इस तरह के जुलूस से तनाव व मारपीट की स्थिति पैदा नहीं हो। इसलिए ऐसा किया गया है। पुलिस का कहना है कि परीक्षा की वजह से अधिकतर पुलिस बल को परीक्षा केन्द्रों पर तैनात किया गया है। ऐसे में जगह जगह मोमबत्ती जुलूस निकलने लगेगा तो सभी जगह पुलिस बल भेजना संभव नहीं होगा। अगर पुलिस को जानकारी होगी कि किस अंचल से यह मोमबत्ती जुलूस निकाला रहा है तो वहां पर पुलिस बल को भेजा जाएगा ताकि कोई गड़बड़ी नहीं होगी। पुलिस ने बताया कि रविवार को श्रीरामपुर में मोमबत्ती जुलूस निकाला गया था उस समय संघर्ष की घटना घटी। दो साल पहले भी इस तरह की घटना घटी थी। ऐसे में पुलिस का कहना है कि इस तरह की कोई घटना न हो कोई अशांति नहीं हो इसके लिए जुलूस निकालने वाले को कम से कम पुलिस की अनुमति लेने की जरूरत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो