scriptबेटी को डॉक्टर बनाने का दिखाया ख्वाब फिर ऐसा किया कि पैरों तले जमीन खिसकी | Promised to enroll in medical college, cheated of Rs 10 lakh | Patrika News
कोलकाता

बेटी को डॉक्टर बनाने का दिखाया ख्वाब फिर ऐसा किया कि पैरों तले जमीन खिसकी

-आरोपी फरार
-जादवपुर थाने में मामला दर्ज

कोलकाताAug 25, 2019 / 11:21 pm

Rakesh Mishra

बेटी को डॉक्टर बनाने का दिखाया ख्वाब फिर ऐसा किया कि पैरों तले जमीन खिसकी

बेटी को डॉक्टर बनाने का दिखाया ख्वाब फिर ऐसा किया कि पैरों तले जमीन खिसकी

कोलकाता (Kolkata)

मैनेजमेंट कोटे से जादवपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर रेलवेकर्मी से 10 लाख रुपए की ठगी करने का मामला समाने आया है। शनिवार रात को रेलवेकर्मी ने जादवपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ठगी के शिकार विकास चंद्र वर्मन के मुताबिक अगस्त के पहले सप्ताह में उन्हें एक व्यक्ति ने फोन किया था। फोन करने वाले शख्स ने बेटी का दाखिला मेडिकल कॉलेज में कराने का दावा किया। बर्मन ने पुलिस को बताया कि तैयारी ठीक से नहीं होने पर उसकी बेटी मेडिकल एनट्रेंस परीक्षा में अच्छा परिणाम नहीं कर पा रही थी। फोन पर शख्स से बातचीत करने पर उन्हें भरोसा मिला। बर्मन ने उस शख्स के कहने पर उसने सिलीगुड़ी में आरोही एजुकेशनल एजेंसी नामक संस्था से सम्पर्क किया। संस्था ने कोलकाता स्थित जादवपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के लिए ३५ लाख रुपए की मांग की। पीडि़त व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 14 व 15अगस्त को संस्था के कहने पर अपरूपा दास और अदिति सिंह को उन्होंने डेढ़ लाख रुपए दिए थे। उनलोगों ने खुद को मेडिकल कॉलेज का अधिकारी बताया था। रुपए लेने के तीन दिन बाद अपरूपा ने फोन कर 23 तारीख को 8 लाख रुपए एवम बेटी को गोलपार्क इलाके में स्थितगेस्ट हाउस में आने को कहा। वहां पर फोन करने वाले तीन लोगों के अलावा मोहित नाम का एक अन्य शख्स भी था। मोहित ने खुद को मेडिकल कॉलेज का वरीय अधिकारी बताया। रेलवेकर्मी के मुताबिक गेस्ट हाउस में 5 लोग थे। उसने 8 लाख रुपए उन्हें दे दिए। रुपए लेने के बाद वे लोग मेडिकल कॉलेज के सामने इंतजार करने को कहे। रेलवेकर्मी अपनी बेटी के साथ काफी देर तक मेडिकल कॉलेज के बाहर इंतजार करते रहे। कई घंटे बीतने पर रेलवे कर्मी ने उन्हें कई बार फोन किया। लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। रुपए ठगी होने पर रेलवेकर्मी ने इसकी शिकायत जादवपुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 120 के तहत मामला दर्ज किया है। ठगी करने के बाद आरोपी फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Home / Kolkata / बेटी को डॉक्टर बनाने का दिखाया ख्वाब फिर ऐसा किया कि पैरों तले जमीन खिसकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो