scriptलोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय बलों ने किया रूट मार्च | root march before loksabha election | Patrika News
कोलकाता

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय बलों ने किया रूट मार्च

हुगली के 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव 6 मई को

कोलकाताMay 03, 2019 / 03:07 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय बलों ने किया रूट मार्च

हुगली. हुगली जिले के 3 लोकसभा सीटों पर 6 मई को होने वाले चुनाव से पहले केंद्रीय बलों ने रूट मार्च किया। आसनसोल, बीरभूम समेत अन्य जिलों में मतदान के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर हुगली में केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है। जिले के उत्तरापाड़ा, रिसड़ा, चन्दननगर, आरामबाग और बांसबेडिय़ा सहित कई इलाकों में केंद्रीय बलों ने मार्च किया। इस दौरान केन्द्रीय बलों के कुछ अधिकारी स्थानीय लोगों से मिले और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन देते हुए निर्भय होकर मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात और भयमुक्त निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर बैठक की। उन्होंने बताया बंगाल में 6.9 करोड़ वोटर हैं और प्रशासन का उद्देश्य है कि हुगली जिले में साफ और निष्पक्ष चुनाव कराए जाए। इसको लेकर पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। चुनाव के दौरान जिले के सभी बूथों में केंद्रीय वाहिनी की तैनाती होगी। एक बूथ में 4 और ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्रीय वाहिनी की 151 कंपनी तैनात रहेगी। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट में 51 कंपनी केंद्रीय वाहिनी की तैनात रहेगी। हुगली की लोकसभा सीट की भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के समर्थन में प्रचार करने आए भाजपा नेता मुकुल राय ने हाल ही कहा था कि इस बार वे तृणमूल कांग्रेस के लोगों को वोटों की लूट नहीं करने देंगे। इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग से हुगली जिले के सभी बूथों पर केन्द्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी।

Home / Kolkata / लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय बलों ने किया रूट मार्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो