scriptबाहरी नहीं इस बार भूमिपुत्र को दिया जाए टिकट | This time ticket should be given to Bhoomiputra, not external | Patrika News
कोलकाता

बाहरी नहीं इस बार भूमिपुत्र को दिया जाए टिकट

डोमजूर में लगाए गए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पोस्टर

कोलकाताDec 23, 2020 / 11:54 pm

Rajendra Vyas

बाहरी नहीं इस बार भूमिपुत्र को दिया जाए टिकट

बाहरी नहीं इस बार भूमिपुत्र को दिया जाए टिकट

हावड़ा .राज्य के वन मंत्री राजीव बनर्जी की ओर से बार-बार पार्टी के खिलाफ दिए गए बयान के जवाब में डोमजूर तृणमूल ब्लॉक कांग्रेस की ओर से मंगलवार को जगह-जगह पोस्टर लगाए गए। पोस्टर में लिखा था डोमजूर विधानसभा केंद्र से भी भूमि पुत्र को ही टिकट देना पड़ेगा। इसमें लिखा है (सूटबूट परियासी आर नय एबार भूमिपूत्र चाई) यानी सूटबूट वाला बाहरी नहीं इस बार भूमिपुत्र चाहिए। इस पोस्टर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चित्र है। स्थानीय तृणमूल समर्थकों ने जगह-जगह यह पोस्टर लगा दिए हैं। राज्य के वन मंत्री और डोमजूर विधानसभा के विधायक राजीव बनर्जी को लेकर पिछले कई दिनों से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। कभी उनका पोस्टर बिना तृणमूल के प्रतीक चिन्ह के बिना जिसमें दादा अनुगामी तो कभी शुभेंदु अधिकारी के साथ वाला पोस्टर लगाए गए। उनके पोस्टरों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। ऐसा लग रहा था कि वह शुभेंदु अधिकारी की तरह ही बीजेपी में चले जाएंगे। लेकिन उन्होंने डोमजूर विधानसभा क्षेत्र के पाकुडिया में एक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर खुद ही आश्वस्त किया था कि वह अभी भी तृणमूल में है। तृणमूल के निष्ठावान समर्थक हैं लेकिन इस पत्रकार सम्मेलन के दूसरे दिन ही पांचला के पनियारा में 2 किलोमीटर तक राजमार्ग संख्या 6 के बीच में व किनारे वन मंत्री राजीव बनर्जी का पोस्टर लगा दिया गया। इसको लेकर कार्यकर्ता भी असमंजस में हो। उसके बाद वन मंत्री को दूसरी बार राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी ने अपने यहां बुलाकर इन सभी मुद्दों पर बातचीत की। उसके बाद से उनकी गतिविधियां थोड़ी सुस्त हो गई हैं। ऐसे में स्थानीय तृणमूल समर्थकों ने अपने विधायक राजीव बनर्जी को बाहरी बताकर जगह-जगह पोस्टर लगा दिए और मांग की इस विधानसभा क्षेत्र से इस बार भूमिपुत्र को ही टिकट दिया जाए। ऐसे में दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इन पोस्टरों को डोमजूर विधानसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक बहुल बाकड़ा व सलप में हावड़ा-आमता लगाया गया है। हालांकि इन पोस्टरों के मामले में राजीव बनर्जी की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

Hindi News/ Kolkata / बाहरी नहीं इस बार भूमिपुत्र को दिया जाए टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो