scriptयूको बैंक ने की असाधारण आम बैठक | UCO Bank's Extraordinary General Meeting | Patrika News
कोलकाता

यूको बैंक ने की असाधारण आम बैठक

– कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

कोलकाताFeb 21, 2019 / 04:31 pm

Renu Singh

kolkata west bengal

यूको बैंक ने की असाधारण आम बैठक

यूको बैंक की ओर से बुधवार को नेशनल लाइब्रेरी के भाषा भवन में एक असाधारण आम बैठक क ी गई। इस बैठक में शेयरधारकों ने योग्य संस्थानों की नियुक्ति या क्यूआईपी के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की यूको की योजना को मंजूरी दी। बैंक की ओर से बताया गया कि उन्होंने कर्मचारी स्टॉक खरीद योजना के तहत अपने कर्मचारियों को 10 रुपये के 20 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। बुधवार को जो योजना घोषित की गई थी वह सरकार की 3330 करोड़ की थी वह पहले से योजनाबद्ध 3076 करोड़ रुपये से अधिक होगी। बैंक सरकार को 146.8 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने के लिए अधिमान्य आधार पर 20.95 रुपये प्रति इक्विटी शेयरों के निर्गम मूल्य पर आरएस 3076 करोड़ रुपये के 10 अंकित मूल्य सहित जारी करेगा। इससे बैंक में सरकार की पकड़ 90.80 से 93.29 फीसदी हो जाएगी। इसके साथ ही कोलकाता स्थित ऋणदाताओं के नकारात्मक ऋणों के उच्च अनुपात और परिसंपत्तियों पर नकारात्मक रिटर्न के कारण त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई ढांचे के तहत फिर से काम कर रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो