scriptवीआईपी महिला समिति ने राहगीरों को पिलाया नींबू-पानी | VIP mahila samiti served lemon-water | Patrika News
कोलकाता

वीआईपी महिला समिति ने राहगीरों को पिलाया नींबू-पानी

गर्मी से राहत को शरबत पिलाया

कोलकाताMay 21, 2019 / 01:55 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

वीआईपी महिला समिति ने राहगीरों को पिलाया नींबू-पानी

कोलकाता. वीआईपी महिला समिति की ओर से लेकटाउन वीआईपी क्रॉसिंग पर सोमवार को काली मंदिर के समीप तेज गर्मी में राहत दिलाने के मकसद से राहगीरों को नींबू-पानी और ग्लूकोज पिलाया गया। सभाध्यक्ष वीजेंद्र झंवर, महिला अध्यक्ष वर्षा डागा, मंत्री गायत्री लोहिया, कोषाध्यक्ष नीतू सोडनी, किरण्,ा मंत्री शलिनी तापडिय़ा, पुष्पा राठी, संतोष बिहानी, कंचन रथी, कविता बहेती, सरिता करनानी, नंदिता जजू अनुजा जजू, अपर्णा दमानी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। आसनसोल शिल्पांचल में भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को राहत दिलाने के लिए आसनसोल नगर निगम प्रशासन के साथ ही विभिन्न स्वेच्छासेवी संगठनों ने भी हाथ बढ़ाया है। आसनसोल नगर निगम प्रशासन की ओर से 14 अप्रैल से ही निगम मुख्यालय के समक्ष लगातार शिविर चलाया जा रहा है। सामाजिक एवं धार्मिक संस्था की ओर से हट्टन रोड पर राहगीरों को शर्बत पिलाया गया। पूर्व पार्षद शिवप्रसाद बर्मन, प्रकाश दीवान, विनोद बालूवाला, नितेश जालुका आदि के नेतृत्व में राहगीरों को शर्बत पिलाया गया। भीषण गर्मी में शर्बत पीकर लोगों को भी काफी राहत मिली। टीएमसी से संबद्ध आसनसोल मोटर व्हीकल्स एजेंट एसोसिएशन ने मोटर वाहन कार्यालय के समीप राहगीरों के बीच ठंडा शरबत बांटा। एआरटीओ मानस हलदार ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से प्रत्येक वर्ष प्रचंड गर्मी में शरबत वितरण किया जाता है। सचिव आलोक कुमार घोष ने कहा कि समाजसेवा के लिए यह कार्य किया जाता है। मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर यूनियन के नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि एसोसिएशन का कार्य सराहनीय है। मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिजीत घटक, पार्षद गुरुदास चटर्जी, एमवीआइ अमिताभ बनर्जी, पप्पू राय, अनंत मजूमदार, मो. जफर आलम, जगन्नाथ, बबलू आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो