scriptबुलबुल कीे तबाही के साथ ही फूला बंगाल में सर्दी का बुलबुला | WEATHER NEWS UPDATE2019, CYCLONE BULBUL EFFECT IN BENGAL | Patrika News
कोलकाता

बुलबुल कीे तबाही के साथ ही फूला बंगाल में सर्दी का बुलबुला

WEATHER NEWS UPDATE2019, CYCLONE BULBUL EFFECT IN BENGAL_सिटी ऑफ ज्वॉय में दस्तक देने को तैयार सर्दी, कोलकाता में बुधवार को दर्ज हुआ इस सीजन का सबसे कम तापमान, अधिकतम 30.1, न्यूनतम पारा 19 डिग्री दर्ज, सामान्य से २ से 3 डिग्री कम, होने लगा गुलाबी सर्दी का अहसास

कोलकाताNov 15, 2019 / 05:03 pm

Shishir Sharan Rahi

बुलबुल कीे तबाही के साथ ही फूला बंगाल में सर्दी का बुलबुला

बुलबुल कीे तबाही के साथ ही फूला बंगाल में सर्दी का बुलबुला

कोलकाता. चक्रवाती तूफान बुलबुल बंगाल सीमा से बांग्लादेश जाते-जाते जहां एक ओर पश्चिम बंगाल में तबाही का मंजर छोड़ गया, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के तटवर्ती इलाकों में इसने सर्दी का अहसास भी करा गया। इस बीच कोलकाता में बुधवार को इस सीजन में पहली बार तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा। बुलबुल के प्रभाव और दक्षिण-पश्चिम हवाओं के कारण बंगाल में मौसम सर्द होने लगा है। कोलकाता में बुधवार को अधिकतम तापमान 30.1, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया, जोसामान्य से २ से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। स्काइमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऐसे ही सर्दी धीरे-धीरे असर दिखाएगी। अलीपुर मौसम विभाग की गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि बुधवार को महानगर में रात को न्यूनतम पारा १९.३ डिग्री रिकॉर्ड पर लुढक़ा जिसने लोगों को हल्की सर्दी का अहसास कराया। अलीपुर मौसम विभाग के डारेक्टर जीके दास ने पुष्टि की। रिपोर्ट के अनुसार अगले 3 दिनों तक सुबह धुंध रहेगी और सुबह-रात को हल्की सर्दी का अहसास होगा। इसका कारण उत्तर-पश्चिमी दिशा से आ रही सर्द हवा है। दास ने कहा कि असल में सर्दी अपने तेवर तब दिखाएगी जब तापमान कम से कम १५ डिग्री से नीचे रहेगा। इसके बावजूद कोलकाता सहित अन्य स्थानों में गुरुवार से ही तडक़े और रात को लोगों को गुलाबी सर्दी ने अहसास कराया। महानगर में गुरुवार सुबह स्कूल जाते बच्चे गर्म कपड़ों में नजर आए। मौसम कार्यालय का कहना है कि हालांकि अभी कंबल के लायक सर्दी नहीं पड़ेगी पर वीरभूम, बांकुरा पुरुलिया, बद्र्धमान, झारग्राम, मेदिनीपुर आदि स्थानों में अहसास होने लगा है। राज्य के उत्तर-पश्चिम में हवा धीरे-धीरे फैलेंगी जिससे दिसंबर की शुरुआत में कोलकाता में सर्दी की संभावना होगी। रात में कोलकाता में तापमान कम हो रहा नतीजा भोर में कोहरा पड़ेगा। पिछले साल कोलकाता में 26 नवंबर से न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई थी और दिसंबर के दूसरे सप्ताह से तेज सर्दी
बर्फबारी-बरसात के आसार

उधर मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की आशंका जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में बादलों ने डेरा जमाया। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कुछ राज्यों में सर्दी महसूस की गई। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को भारी हिमपात व निचले क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

बुलबुल ने ऐसे कराया था सर्दी का अहसास

जब बंगाल की सीमा में बुलबुल ने कदम रखे तो कोलकाता में अघिकतम २३.८, न्यूनतम २३, सिलिगुड़ी में २९.७/१६.६ डिग्री, आसनसोल में २५.६/२१.६, कैनिंग में २४/२२ और दीघा में 23 अधिकतम और न्यूनतम २१ डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो