scriptCORONA EFFECT: धूमधाम से नहीं निकलेगी 624 वर्ष पुरानी रथ यात्रा | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News
कोलकाता

CORONA EFFECT: धूमधाम से नहीं निकलेगी 624 वर्ष पुरानी रथ यात्रा

ऐतिहासिक रथ यात्रा के आयोजन को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक, सामूहिक आयोजन की नहीं मिली अनुमति

कोलकाताMay 31, 2020 / 06:05 pm

Shishir Sharan Rahi

CORONA EFFECT:   धूमधाम से नहीं निकलेगी 624 वर्ष पुरानी रथ यात्रा

CORONA EFFECT: धूमधाम से नहीं निकलेगी 624 वर्ष पुरानी रथ यात्रा

BENGAL NEWS-कोलकाता. हुगली के कलेक्टर वाई रत्नाकर राव, श्रीरामपुर स्थानीय प्रशासन और जगन्नाथ मंदिर कमेटी के लोगों के बीच शनिवार को बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि महेश की 624 वर्ष पुरानी रथ यात्रा इस बार धूमधाम से नहीं निकलेगी। निर्णय लिया गया कि महेश की ऐतिहासिक रथ यात्रा इस बार मंदिर के बाहर नहीं निकलेगी। मंदिर के भीतर ही सूक्ष्म में रूप में रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा। रथ यात्रा के दिन जो पूजा पाठ होता है वह उसी प्रकार से होगा। सिर्फ भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलराम को मंदिर के बाहर नहीं निकाला जाएगा। मंदिर के अंदर ही उनकी रथयात्रा पूरी होगी और इस दौरान भक्तों की उपस्थिति भी नाममात्र की रहेगी। उल्लेखनीय है कि पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा के बाद श्रीरामपुर के महेश की रथ यात्रा विश्वविख्यात है। प्रत्येक वर्ष इस रथयात्रा में लाखों भक्तों का समागम होता है लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए इस बार इस रथयात्रा यात्रा रद्द करने का निर्णय प्रशासन और मंदिर कमेटी की ओर से लिया गया। राव ने कहा कि मंदिर कमेटी के लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए रथयात्रा को अति सूक्ष्म रूप में निकालेंगे। इसके लिए उन्हें जो भी सहायता चाहिए, प्रशासन की ओर से उन्हें सहायता की जाएगी। अगले महीने की सात तारीख को भगवान जगन्नाथ देव की स्नान यात्रा होनी थी और 23 जून को उनकी रथ यात्रा निकलनी थी। उधर शनिवार अपराह्न रिसड़ा नगरपालिका के सभागार में 9 सदस्यीय टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि कोरोना के खतरे के प्रति लोगों को सचेत करने का काम नगरपालिका की ओर से लगातार चलता रहेगा। नगरपालिका के जिन इलाकों में संक्रमित लोग पाए गए हैं, वहां लोगों का स्वाब संग्रह कर उसे जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा रिसड़ा के सेवा सदन अस्पताल में बने एकांतवास केंद्र (क्वॉरेंटाइन सेंटर) की देखरेख भी अच्छे तरीके से की जाएगी और अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। प्रत्येक वार्ड में एक व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाएगी। रिसड़ा नगरपालिका के प्रशासक विजय सागर मिश्रा ने बताया कि रिसड़ा में अब तक कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई लेकिन फिर भी रिसड़ा नगरपालिका कोरोना को हल्के में नहीं ले रही है। अब तक 12 लोग रिसड़ा शहर में बाहर से आए हैं। उन पर नजर रखी जा रही है। नगरपालिका के स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों के घरों में जाकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल भी ले रहे हैं। उन्होंने लोगों से एक बार फिर अपील की कि लोग 2 गज की दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के नियम का पालन करें। कोरोना से स्वयं बचें और दूसरों को बचने में मदद करें।

Home / Kolkata / CORONA EFFECT: धूमधाम से नहीं निकलेगी 624 वर्ष पुरानी रथ यात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो