scriptBSF MAITRY CYCLE RALLY—-मैत्री साइकिल रैली ने 5 दिन में तय की 422 किलोमीटर यात्रा | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News
कोलकाता

BSF MAITRY CYCLE RALLY—-मैत्री साइकिल रैली ने 5 दिन में तय की 422 किलोमीटर यात्रा

रास्ते में जबरदस्त स्वागत, 17 मार्च को बीओपी सिल्कोर, 60 बटालियन, मिजोरम फ्रंटियर में समाप्त होगी

कोलकाताJan 16, 2021 / 09:27 pm

Shishir Sharan Rahi

BSF MAITRY CYCLE RALLY----मैत्री साइकिल रैली ने 5 दिन में तय की 422 किलोमीटर यात्रा

BSF MAITRY CYCLE RALLY—-मैत्री साइकिल रैली ने 5 दिन में तय की 422 किलोमीटर यात्रा

BSF HISTORIC MAITY CYCLE RALLY-कोलकाता। भारत-बांग्लादेश के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों के मद्देनजर बीएसएफ ने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु मुजीब उर रहमान के जन्म शताब्दी वर्ष उपलक्ष्य में उनके सम्मान में ऐतिहासिक मैत्री साइकिल रैली का आयोजन किया है। यह रैली 10 जनवरी को उत्तर 24 परगना जिले में सीमा चौकी पानीतर, 153 बटालियन से शुरु हुई थी। जो 17 मार्च को बीओपी सिल्कोर, 60 बटालियन, मिजोरम फ्रंटियर में समाप्त होगी। 4,097 किलोमीटर लंबी यात्रा पर निकले साइकिल रैली में शामिल 13 सदस्यीय दल अब तक 5 दिनों की यात्रा में 422 किलोमीटर का फासला सफलतापूर्वक पूरा कर चुके। रैली शुक्रवार को बॉर्डर आउटपोस्ट जलंगी, 141 बटालियन, सेक्टर बहरामपुर, मुर्शिदाबाद पहुंची। यहां मैत्री साइकिल रैली का स्वागत करने के लिए आयोजित समारोह में 47 बटालियन, बीएसएफ के समादेष्टा एन एस रौतेला, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के सूबेदार मोहम्मद सबूर सहित जलंगी के ग्राम प्रधान रकीबुल इस्लाम पंचायत सदस्यों एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। जिन्होंने फूलों की मालाएं पहनाकर व ताली के साथ साइकिल दल का जबरदस्त स्वागत किया। रास्ते में साइकिल दल का जगह-जगह सीमावर्ती क्षेत्र के लोग जबरदस्त स्वागत कर रहे हैं। समारोह में फारुख मोहम्मद चौधरी, प.बं. सेवा आयोग, एसडीपीओ, डोमकल मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।स्वागत समारोह में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। मैत्री साइकिल रैली को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। बीएसएफ आयोजित इस ऐतिहासिक साइकिल रैली को लेकर सभी बहुत उत्साहित हैं। साइकिल रैली का उद्देश्य भारत-बांग्लादेश सीमा पर रहने वाले लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना, सीमा सुरक्षा बल तथा बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश में मित्रता बढ़ाना, सीमा पर अपराधों, नशाखोरी व गो तस्करी को रोकने के लिए बॉर्डर पर रहने वाले लोगों को जागरूक करना है।

Hindi News / Kolkata / BSF MAITRY CYCLE RALLY—-मैत्री साइकिल रैली ने 5 दिन में तय की 422 किलोमीटर यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो