scriptEFFECT OF SUPER CYCLONE AMPHAN IN BENGAL: अम्फान दे गया जाते_ जाते 9 साल की मासूम को जीवन भर का जख्म | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

EFFECT OF SUPER CYCLONE AMPHAN IN BENGAL: अम्फान दे गया जाते_ जाते 9 साल की मासूम को जीवन भर का जख्म

BENGAL NEWS, पानी मे तैरती रही उसके पापा की लाश, पर नहीं गया कोई पास

कोलकाताMay 29, 2020 / 06:05 pm

Shishir Sharan Rahi

EFFECT OF SUPER CYCLONE AMPHAN IN BENGAL:  अम्फान दे गया जाते_ जाते 9 साल की मासूम को जीवन भर का जख्म

EFFECT OF SUPER CYCLONE AMPHAN IN BENGAL: अम्फान दे गया जाते_ जाते 9 साल की मासूम को जीवन भर का जख्म

BENGAL NEWS OF AMPHAN_ कोलकाता. कोरोना महामारी व लाकङाऊन की मार के बीच सुपर साइक्लोन अम्फान ने कोलकाता सहित पूरे पश्चिम बंगाल मे भयानक तबाही मचाई है। इसके अलावा बांग्लादेश जाते-जाते अम्फान महानगर की महज 9 साल की मासूम को जीवन भर का जख्म दे गया। मामला महानगर के बेहाला का है। इस मासूम बालिका के पिता की लाश पानी मे तैरती रही। लेकिन विडम्बना यह रही कि उसके पिता के समीप कोई भी नही गया। अम्फान के कहर मे अपने पिता को हमेशा के लिए खो चुकी 9 साल की अर्पिता गायेन ने अपनी आँखो के सामने वह नजारा देखा। अन्दर से बुरी तरह सिहर चुकी अर्पिता ने बताया कि पूरी जिन्दगी वह उस खौफनाक नजारे को कभी भी भूल नहीं सकती। जब उसके पिता पिंटू (37) घर के समीप ही पानी मे तैरते हुए इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह रहे थे। उसकी मां और चाचा उस वक्त कुछ ही दूरी पर खड़े थे पर उन्होने पिता को बचाने की कोशिश नहीं की। उधर अर्पिता की मां अपर्णा का कहना है कि उन्हे यह मालूम नहीं कि वह कभी भी अपनी बिटिया को यह समझा सकेगी या नहीं कि आखिर उस दरम्यान उसके पिता के पास कोई क्यों नहीं जा रहा था। बेहाला के निवासी पिंटू उन 17 लोगों मे शुमार है जो कोलकता मे आए सुपर साइक्लोन अम्फान का शिकार बन जान गंवा बैठे। इनका शव पानी मे तैरते पाया गया था। गौरतलब है कि कोलकाता मे अम्फान के दौरान 11 लोगों की जान बिजली के झटकों से झुलस कर हुई और इसी मे पिंटू भी शामिल था। उसकी पत्नी अपर्णा से अन्तिम बातचीत बुधवार 20 मई की रात 9 बजे हुई थी। उस समय वह अपने साथियों के साथ आफिस के लिए घर से निकला था। इसी दरम्यान पानी से भरी सङक पर चलते के दौरान अचानक वह जा गिरा रोङ पर और मदद के लिए आवाज दी। लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उसके पास जाने की। जहा पर बिजली के 3 तार टूट कर जमीन पर गिर गए थे। पिंटू बिजली के झटकों से बुरी तरह झुलस चुका था। और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। अपर्णा ने बताया कि आधी रात तक वह पानी मे ही पङा रहा। क्योंकि वहां किसी को जाने की इजाजत नहीं थी। आखिर कमपलेन करने पर सीईएससी के कर्मचारी मौके पर आए और तार तीनों को ङिसकनेकट किया। फिर जाकर शव को निकाला गया। अरपणा ने बताया कि काफी पहले ही उसने दम तोड़ दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो