scriptWEST BENGAL -जवान ने लिया अंतिम सांस तक सीमा पर बांग्लादेशी तस्करों से मोर्चा, देश के लिए शहीद | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL -जवान ने लिया अंतिम सांस तक सीमा पर बांग्लादेशी तस्करों से मोर्चा, देश के लिए शहीद

बंगाल के मालदा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास की घटना, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निवासी थे शहीद जवान विवेक तिवारी

कोलकाताJan 13, 2022 / 06:04 am

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL -जवान ने लिया अंतिम सांस तक सीमा पर बांग्लादेशी तस्करों से मोर्चा, देश के लिए शहीद

WEST BENGAL -जवान ने लिया अंतिम सांस तक सीमा पर बांग्लादेशी तस्करों से मोर्चा, देश के लिए शहीद

SOUTH BENGAL FRONTIER BSF-कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बांग्लादेशी पशु तस्करों के साथ बीएसएफ का एक जवान अंतिम सांस तक देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो गया। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार घटना मालदा जिले में बल की 159वीं वाहिनी अंतर्गत हरिया नाला इलाके में सोमवार तडक़े घटी। शहीद जवान विवेक तिवारी (29) उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के महुवी शेरपुर गांव के निवासी थे। उनके परिवार में गर्भवती पत्नी और एक साल की बेटी है। बीएसएफ के अनुसार 159 बीएन बीएसएफ के कांस्टेबल विवेक तिवारी 10 जनवरी सुबह हरिया नाला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात थे। घने कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर बांग्लादेशी तस्कर तस्करी के उद्देश्य से भारतीय सीमा के अंदर घुसे। तस्करी में बाधा देने पर तस्करों ने घने कोहरे में अकेले वहां ड्यूटी कर रहे तिवारी पर हमला कर दिया। तिवारी ने फायरिंग कर तस्करों को चुनौती दी और अपने दोस्त को सतर्क कर दिया जो लगभग 80 मीटर दूर था। तिवारी ने घने कोहरे में अपने दोस्त की प्रतीक्षा किए बिना नाले में अपराधियों का पीछा की। इस दौरान वह पानी में डूब गया। बाद में वहां पहुंचे अन्य जवानों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जवान के परिवार को इसकी सूचना दी गई। पार्थिव शरीर को डीआईजी मालदा सुधीर हुड्डा और कमांडेंट हर्षनंदन जोशी की उपस्थिति में अराधपुर मुख्यालय 159 बीएन बीएसएफ से उनके पैतृक स्थान महुवी शेरपुर (आजमगढ़) उत्तर प्रदेश के लिए विदा किया गया। पिछले एक महीने के दौरान मालदा जिले में सीमा पार अपराधों में वृद्धि हुई है। सीमा के दोनों ओर से अपराधी व तस्करी में शामिल गिरोह सर्द मौसम व घने कोहरे का फायदा उठा कर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो