scriptWEST BENGAL BSF 31.07 लाख के सोने के बिस्कुट के साथ बांग्लादेशी महिला तस्कर गिरफ्तार | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL BSF 31.07 लाख के सोने के बिस्कुट के साथ बांग्लादेशी महिला तस्कर गिरफ्तार

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी नाकाम

कोलकाताFeb 27, 2024 / 04:24 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL BSF 31.07 लाख के सोने के बिस्कुट के साथ बांग्लादेशी महिला तस्कर गिरफ्तार

WEST BENGAL BSF 31.07 लाख के सोने के बिस्कुट के साथ बांग्लादेशी महिला तस्कर गिरफ्तार

बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमान्त ने सोने की तस्करी नाकाम कर भारत-बांग्लादेश सीमा पर 31.07 लाख के सोने के 4 बिस्कुट के साथ बांग्लादेशी महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। बीएसएफ के अनुसार दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी आईसीपी पेट्रापोल 145वीं वाहिनी के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोने की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। बांग्लादेश से भारत में तस्करी कर लाए जा रहे 495.230 ग्राम वजन के सोने के ४ बिस्कुट के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। जब्त सोने के बिस्कुटों की अनुमानित कीमत 31,07,568/- रुपये है। सीमा चौकी पेट्रापोल के जवानों को एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा सोने के बिस्कुट की तस्करी के प्रयास के बारे में विशेष जानकारी मिली। एक महिला यात्री की तलाशी के दौरान मेटल डिटेक्टर ने उसके शरीर के निचले हिस्से में किसी धातु पदार्थ की मौजूदगी का संकेत दिया। महिला प्रहरियों ने महिला यात्री को व्यापक जांच के लिए ले गए। तब उसके कब्जे से सोने के ४ बिस्कुट बरामद किये गये।महिला प्रहरीयों ने सोने के बिस्कुट के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। महिला तस्कर की पहचान बांग्लादेश निवासी नरगिस अख्तर के रूप में हुई।पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने ढाका के लालबाग में मसूद से सोने के बिस्कुट लिए थे। महिला तस्कर और जब्त सामान को सीमा शुल्क कार्यालय, पेट्रापोल को सौंप दिया गया है। दक्षिण बंगाल सीमान्त के जनसंपर्क अधिकारी डीआइजी ए.के. आर्य ने सीमा पर रहने वाले लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें सोने की तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है तो वे इसकी जानकारी बीएसएफ के सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर दे सकते हैं। उधर बीएसएफ ने ड्रग्स तस्करी के प्रयासों को विफल कर, भारत बांग्लादेश सीमा पर 933 फेंसिडिल बोतल और 16 मोबाइल फोन जब्त किए। तस्कर इन सामानों को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। जब्त सामानों की कुल कीमत 3,71,372/- रुपए आंकी गई है।

Hindi News/ Kolkata / WEST BENGAL BSF 31.07 लाख के सोने के बिस्कुट के साथ बांग्लादेशी महिला तस्कर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो