scriptश्री श्याम विराट निशान शोभायात्रा कहां निकाली | Where did Shri Shyam Vishal nishan Shobhayatra take place? | Patrika News
कोलकाता

श्री श्याम विराट निशान शोभायात्रा कहां निकाली

कहां से कहां तक श्याम प्रभु के लगे जयकारे

कोलकाताFeb 08, 2019 / 05:42 pm

Rabindra Rai

kolkata

श्री श्याम विराट निशान शोभायात्रा कहां निकाली

टीटागढ़. खाटुवाले श्री श्याम प्रभु का अलौकिक शृंगार, अखंड ज्योति और विराट निशान शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। आयोजक श्री श्याम मंदिर श्री श्याम परिवार अग्रवाल समाज जगतदल ने अग्रवाल समाज टीटागढ़, बैरकपुर और श्यामनगर के साथ मिलकर भव्य शोभा यात्रा निकाली। आयोजन में बड़ी संख्या में समाज के युवाओं, बुजुर्गों तथा महिलाओं ने हिस्सा लिया। उत्तर २४ परगना जिले के टीटागढ़ से लेकर जगतदल तक करीब १७ किलोमीटर के रास्ते श्यामप्रभु के नारे से गूंज उठे। समाजजनों में प्रभु के प्रति भक्ति और आस्था देखते ही बनती थी। रास्ते में बैरकपुर के घुसीपाड़ा में आयोजन हुआ। फिर श्यामनगर के पावर हाउस स्थित इंद्रजीत अग्रवाल के आवास पर तथा श्यामनगर के पिनकल गौरी शंकर जूट मिल के पास आयोजन में बड़ी संख्या में समाज के लोग जुटे। आयोजन को सफल बनाने में राजीव अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, किशोर अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, दीपक राजोडिय़ा, शिव प्रसाद साव, मोहन क्याल, प्रदीप कुमार साव, विष्णु शर्मा, सुनील केसरी, अमरनाथ अग्रवाल समेत समस्त अग्रवाल समाज जगतदल, टीटागढ़, बैरकपुर, श्यामनगर सक्रिय रहा। अब १७ मार्च को सर्कस मोड़ जगतदल में रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया है। भजन संध्या ६.१५ बजे से प्रभु इच्छा तक होगी। सोमवार १८ मार्च को बारस धोक सुबह ७.१५ बजे से, भजन संध्या एवं प्रसाद ६.१५ बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा।

Home / Kolkata / श्री श्याम विराट निशान शोभायात्रा कहां निकाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो