scriptरिसड़ा में डेंगू से युवक की मौत, बवाल | Youth dies due to dengue in Risra, | Patrika News
कोलकाता

रिसड़ा में डेंगू से युवक की मौत, बवाल

रिसड़ा में डेंगू से युवक की मौत, बवाल

कोलकाताOct 22, 2019 / 10:35 pm

Nirmal Mishra

रिसड़ा में डेंगू से युवक की मौत, बवाल

रिसड़ा में डेंगू से युवक की मौत, बवाल

रिसड़ा में डेंगू से युवक की मौत, बवाल

-विरोध प्रदर्शन व हंगामा, शव लेने से किया इंकार
हुगली

रिसड़ा नगर पालिका के 19 नंबर वार्ड निवासी छात्र नीलेश कुमार प्रसाद (21) की श्रीरामपुर वॉल्श अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्र की मौत की खबर पाकर परिजन भडक़ उठे। गुस्साए परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने मौत का कारण डेंगू बताया है। परिजनों की मानें तो डेंगू के मरीज होने के बाबजूद इलाज में बरती गई लापरवाही की वजह से छात्र की मौत हुई। रक्त परीक्षण में डेंगू की पुष्टि होने के बावजूद अस्पताल की तरफ से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र ( डेथ सर्टिफिकेट ) में डेंगू का उल्लेख नहीं किया गया। मौत की वजह रक्त में इन्फेक्शन बताया गया। मृतक रिसड़ा के विधान चंद्र कॉलेज में बी कॉम प्रथम वर्ष का छात्र था। रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने बताया के रिसड़ा में डेंगू का प्रकोप नहीं है । हर रोज हर वार्ड में सफाई की जा रही है। युवक की मौत का कारण चिकित्सकों ने डेंगू नहीं बताया है।

Home / Kolkata / रिसड़ा में डेंगू से युवक की मौत, बवाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो