scriptसड़क दुर्घटना से संबंधित वीडियो दिखाकर व पम्प्लेट का वितरण कर लोगों को पुलिस ने किया सचेत, कहा- मालवाहक गाडिय़ों में सफर सुरक्षित नहीं | Awareness Campaign | Patrika News
कोरबा

सड़क दुर्घटना से संबंधित वीडियो दिखाकर व पम्प्लेट का वितरण कर लोगों को पुलिस ने किया सचेत, कहा- मालवाहक गाडिय़ों में सफर सुरक्षित नहीं

दो दिन पहले विकासखंड करतला के ग्राम नोनदरहा के पास सड़क दुर्घटना में दो बारातियों के मारे जाने के बाद सोमवार को पुलिस क्षेत्र में जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) चलाने पहुंची। लोगों को समझाने का प्रयास किया कि मालवाहक गाडिय़ों में सफर सुरक्षित नहीं है। इसमें बैठने से बचना चाहिए। पुलिस ने लोगों को मालवाहक गाडिय़ों में बारात नहीं जाने के लिए भी कहा।

कोरबाJun 23, 2019 / 07:50 pm

Vasudev Yadav

सड़क दुर्घटना से संबंधित वीडियो दिखाकर व पम्प्लेट का वितरण कर लोगों को पुलिस ने किया सचेत, कहा- मालवाहक गाडिय़ों में सफर सुरक्षित नहीं

सड़क दुर्घटना से संबंधित वीडियो दिखाकर व पम्प्लेट का वितरण कर लोगों को पुलिस ने किया सचेत, कहा- मालवाहक गाडिय़ों में सफर सुरक्षित नहीं

कोरबा. यातायात (Traffic) नियमों की जानकारी देने के लिए रविवार को पुलिस रामपुर के साप्ताहिक बाजार पहुंची। टीम ने लोंगो को सड़क सुरक्षा और यातायात (Traffic) नियमों से अवगत कराया। सड़क दुर्घटना (Road Accident) से संबंधित वीडियो दिखाया और पम्प्लेट वितरण किया गया। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए पुलिस मिशन रोड सेफ्टी के तहत जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) चला रही है। सूबेदार भुनेश्वर कश्यप ने बताया कि दो दिन पहले करतला थाना क्षेत्र के नोनबिर्रा नोनदरहा के पास बराती पिकअप पलटने से दो लोंगो की मौत हुई थी। आधा दर्जन बाराती घायल हुए थे। इसे ध्यान में रखते हुए रामपुर बाजार में जागरूकता (Campaign)कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें
कलेक्टर तक पहुंची शिकायत तो वार्डों की गलियों में पहुंचे एसडीएम व सीएमओ, नालियों की कराई गई सफाई

सड़क दुर्घटना से संबंधित वीडियो दिखाकर व पम्प्लेट का वितरण कर लोगों को पुलिस ने किया सचेत, कहा- मालवाहक गाडिय़ों में सफर सुरक्षित नहीं
लोंगो को बताया गया कि मालवाहक पिकअप और ट्रैक्टर आदि में सवारी बैठने से बचे। ऐसे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका होती है। बारात या अन्य समारोहों में लोंगो को आने-जाने के लिए मालवाहक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की शपथ
यातायात (Traffic) की टीम ने लोगों से शराब पीकर वाहन नहीं चलाने और सिर की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने के लिए कहा। ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात नहीं करने की सलाह दी। निर्धारित सीमा से अधिक गति में वाहन नहीं चलाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में करतला थानेदार और यातायात (Traffic) के हवलदार भानु कुर्रे, सिपाही टिकेश्वर साहू और अमित कुमार भी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो