scriptमिठाई बांटते सीएसईबी कर्मी सहित तीन लोग पकड़ाए, भाजपा का आरोप मतदाता को प्रभावित करने कांग्रेस पार्टी की ओर से पहुंचाई जा रही थी मिठाई | Chhattisgarh Election 2018 | Patrika News
कोरबा

मिठाई बांटते सीएसईबी कर्मी सहित तीन लोग पकड़ाए, भाजपा का आरोप मतदाता को प्रभावित करने कांग्रेस पार्टी की ओर से पहुंचाई जा रही थी मिठाई

– पुलिस कर रही पूछताछ, मुकेश बिजली कंपनी का कर्मचारी

कोरबाNov 13, 2018 / 12:03 pm

Shiv Singh

मिठाई बांटते सीएसईबी कर्मी सहित तीन लोग पकड़ाए, भाजपा का आरोप मतदाता को प्रभावित करने कांग्रेस पार्टी की ओर से पहुंचाई जा रही थी मिठाई

मिठाई बांटते सीएसईबी कर्मी सहित तीन लोग पकड़ाए, भाजपा का आरोप मतदाता को प्रभावित करने कांग्रेस पार्टी की ओर से पहुंचाई जा रही थी मिठाई

कोरबा. वोटर को मिठाई बांटने के आरोप में आयोग की उडऩदस्ता टीम ने तीन लोगों को पकड़ा है। तीनों से रामपुर चौकी में पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात निहारिका पेट्रोल पंप के पीछे स्थित एचआईजी कॉलोनी में तीन लोग मिठाइयां बांट रहे थे और लोगों से संपत्तिकर माफ कराने से संबंधित एक कागज पर दस्तखत करा रहे थे। इसकी सूचना भाजपा के कार्यकर्ताओं को लगी।
उन्होंने निर्वाचन आयोग की उडऩ दस्ता टीम को सूचना दी। टीम ने कोरबा के नायब तहसीलदार के नेतृत्व मेें तीन लोगों को पकड़ लिया। उनके नाम मुकेश वर्मा, संजीव और सोनू बताया जा रहा है। तीनों के पास से मिठाई की कुछ पैकेट्स मिले। पूछताछ में तीनों आयोग की टीम को संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। टीम तीनों को पकड़कर रामपुर चौकी ले गई। उनसे पूछताछ की जा रही है। मुकेश बिजली कंपनी का कर्मचारी है।
यह भी पढ़ें
अजीत जोगी बोले 25 लाख बेरोजगार जींस वाले, नहीं उतर सकते खेत में, हम देंगे नौकरी

भाजपा का आरोप कांग्रेस की है मिठाई
इधर, भाजपा का आरोप है कि मिठाई मतदाता को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से पहुंचाई जा रही थी। पुलिस भाजपा के आरोपों की जांच कर रही है।

-निहारिका क्षेत्र में मिठाई बांटने की सूचना पर निर्वाचन आयोग की टीम ने तीन लोगों को पकड़कर रामपुर चौकी को सौंपा है। मिठाई और कागज कहां से आए? इसकी पूछताछ की जा रही है- रघुनंदन शर्मा, थानेदार, कोतवाली

Home / Korba / मिठाई बांटते सीएसईबी कर्मी सहित तीन लोग पकड़ाए, भाजपा का आरोप मतदाता को प्रभावित करने कांग्रेस पार्टी की ओर से पहुंचाई जा रही थी मिठाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो