scriptविचरण कर रहे चीतल पर कुत्तों ने कर दिया हमला, मौत | Chital died due to dog bite | Patrika News
कोरबा

विचरण कर रहे चीतल पर कुत्तों ने कर दिया हमला, मौत

Dog Attack: कटघोरा वनमंडल परिक्षेत्रांतर्गत कुत्ते के काटने से नर चीतल की मौत का मामला सामने आया है।

कोरबाDec 31, 2019 / 09:47 pm

Vasudev Yadav

विचरण कर रहे चीतल पर कुत्तों ने कर दिया हमला, मौत

विचरण कर रहे चीतल पर कुत्तों ने कर दिया हमला, मौत

पाली. वनमंडल कटघोरा के पाली वन परिक्षेत्र के आईटीआई के पीछे चीतल विचरण कर रहा था। इस दौरान कुत्तों ने चीतल को घेर लिया। जान बचाने चीतल भागता इससे पहले कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। दौड़ाकर चीतल को घायल कर दिया।
ग्रामीणों की नजर घायल चीतल पर पड़ी। घटना की सूचना वन विभाग को दिया। सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचे। चीतल को डिपो लाया गया। पशु चिकित्सा विभाग को सूचना दी गई। चिकित्सा अधिकारी यूके तंवर ने चीतल को मृत घोषित कर दिया।
इसके पहले भी चीतल की सड़क दुर्घटना व कुत्तों के काटने से मौत हो चुकी है। परिक्षेत्र के जंगल में बड़ी संख्या में चीतल काफी संख्या में विचरण करते हैं। गर्मी के दिनों में चीतल जंगल से पानी की तलाश में पाली तालाब पहुंचते हैं। इस दौरान हादसे का शिकार हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें
हाथी उत्पात से गांव में दहशत, रतजगा करने को मूजबूर हैं ग्रामीण

चीतल की सुरक्षा के लिए क्षेत्र चिन्हाकिंत किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर फेंसिंग तार से घेरा किया जाएगा। ताकि चीतल की सड़क दुर्घटना व कुत्तों के शिकार से वन्य प्राणियों की मौत को रोक जा सके। वाईएम डड़सेना, वन विभाग

Home / Korba / विचरण कर रहे चीतल पर कुत्तों ने कर दिया हमला, मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो