scriptशर्मनाक : मुक्कों के ताबड़तोड़ वार से अपनी ही अर्धांगिनी को पति ने उतार दिया मौत के घाट | Embarrassing: From the blow of punches husband killed his wife | Patrika News
कोरबा

शर्मनाक : मुक्कों के ताबड़तोड़ वार से अपनी ही अर्धांगिनी को पति ने उतार दिया मौत के घाट

परिजन दौड़ते भागते पहुंचे तो बहू की लाश घर में पड़ी हुई थी

कोरबाApr 30, 2018 / 12:18 pm

Shiv Singh

परिजन दौड़ते भागते पहुंचे तो बहू की लाश घर में पड़ी हुई थी

परिजन दौड़ते भागते पहुंचे तो बहू की लाश घर में पड़ी हुई थी

कोरबा . पत्नी की हत्या करने के बाद पति अपने पिता के घर पहुंचा और कहा कि उसने तो गुस्से में आकर पत्नी को थप्पड़ व मुक्के जड़े थे, लेकिन वह तो सचमुच मर गई। बेटे की बात सुनकर घरवालों का माथा ठनक गया। परिजन दौड़ते भागते पहुंचे तो बहू की लाश घर में पड़ी हुई थी।

लेमरू थाना क्षेत्र के ग्राम कनसरा के खोरसी डुगू मोहल्ला में निर्मल धनुहार रहता है, जो खेती किसानी करता है। उसका एक लडका बंधुराम धनुहार है जो अपने पत्नी सुनीता बाई एवं तीन बच्चों के साथ अलग रहता है। निर्मल धनुहार ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह वह और उसकी पत्नी बिरसो बाई जंगल की ओर चार बीनने चले गए थे। दोपहर लगभग 12 बजे जब वापस लौटे तो उसका बेटा बंधुराम पहुंचा।
उसने बताया कि वह भी चार बीनने गया हुआ है। जब दोपहर में लौटा तो उसकी पत्नी सुनीता बाई से खाना मांगा तब सुनीता ने खाना नहीं दिया और जाकर सो गई। जिसे उठाया फिर भी खाना नहीं दिया तब गुस्से में आकर सुनीता को हाथ थप्पड़ मुक्के से पीठ पर मारा तो वह मर गई। घर के अंदर सुनीता चित पड़ी है।

बेटे की इतनी सी बात सुनकर दोनों का माथा ठनक गया। दोनों बुजुर्ग बिरसो बाई एवं पंड़ो रतन साय के साथ बंधुराम के घर पहुंचे। तो उसकी बहू सुनीता बाई घर के अंदर सोने वाले कमरे में जमीन बिस्तर में चित पड़ी थी। छुकर देखा तो सुनीता की शरीर ठंडा हो गया था सांस नही चल रही थी।


आरोपी बेटे को लेकर पिता पहुंचा थाने
आरोपी बेटे का पिता निर्मल धनुहार रविवार की सुबह लेमरू थाने में लेकर पहुंचा। जहां इस पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर शव का पीएम कराया गया। वहीं आरोपी पति को पुलिस ने 302 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

Home / Korba / शर्मनाक : मुक्कों के ताबड़तोड़ वार से अपनी ही अर्धांगिनी को पति ने उतार दिया मौत के घाट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो