scriptनया ट्रांसपोर्ट नगर बसाने बरबसपुर से गोपालपुर तक की सड़क होगी फोरलेन, मुख्यमंत्री ने की घोषणा | new transport township will be a four-lane road from Barbaspur to Gopa | Patrika News
कोरबा

नया ट्रांसपोर्ट नगर बसाने बरबसपुर से गोपालपुर तक की सड़क होगी फोरलेन, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

CM Bhupesh Bhaghel: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नया ट्रांसपोर्ट नगर बसाने के लिए बरबसपुर से गोपालपुर तक की सड़क को फोरलेन करने की घोषणा की है। सीएम ने दर्री, हरदीबाजार और विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के पसान में नया तहसील बनाने के लिए भी घोषणा किया है।

कोरबाOct 12, 2019 / 06:11 pm

Vasudev Yadav

नया ट्रांसपोर्ट नगर बसाने बरबसपुर से गोपालपुर तक की सड़क होगी फोरलेन, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

नया ट्रांसपोर्ट नगर बसाने बरबसपुर से गोपालपुर तक की सड़क होगी फोरलेन, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

कोरबा. शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला प्रशासन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कोरबा के ओपेन ऑडिटोरियम मेें एक जनसभा को संबोधित किया। इसमें नगर निगम कोरबा अंतगर्त स्थित दर्री, विकासखंड कटघोरा के हरदीबाजार और पोड़ी उपरोड़ा के पसान में नया तहसील बनाने की घोषण किया।
यह भी पढ़ें
प्रेमनगर में खूनी झड़प का वीडियो हुआ वायरल, एक युवक पर बरस रही लाठियां, वीडियो देखते ही खड़े हो जाएंगे रोंगटे

सीएम ने नया ट्रांसपोर्ट नगर बसाने के लिए बरबसपुर से गोपालपुर तक फोनलेन सड़क बनाने की घोषणा भी मंच किया। हाइवे की मरम्मत के लिए 30 करोड़ रुपए देने की बात कही। इसके पहले मुख्यमंत्री ने कोरबा रेलवे स्टेशन में लाइफ लाइन का उद्धाटन किया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और सांसद ज्योत्सना महंत सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो