scriptभाजपा प्रत्याशी विकास महतो, कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल और निर्दलीय विशाल केलकर को निर्वाचन विभाग ने थमाया नोटिस, ये है वजह… | Notice of Election Department to these Candidates | Patrika News
कोरबा

भाजपा प्रत्याशी विकास महतो, कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल और निर्दलीय विशाल केलकर को निर्वाचन विभाग ने थमाया नोटिस, ये है वजह…

– चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आने लगा है, प्रचार-प्रसार पकडऩे लगा है जोर

कोरबाNov 13, 2018 / 11:11 am

Shiv Singh

भाजपा प्रत्याशी विकास महतो, कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल और निर्दलीय विशाल केलकर को निर्वाचन विभाग ने थमाया नोटिस, ये है वजह...

भाजपा प्रत्याशी विकास महतो, कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल और निर्दलीय विशाल केलकर को निर्वाचन विभाग ने थमाया नोटिस, ये है वजह…

कोरबा. फेसबुक पर खुद के एकाउंट की बजाए स्पांसर से प्रचार करवाने के मामले में निर्वाचन विभाग ने भाजपा प्रत्याशी विकास महतो, कांगे्रस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल और निर्दलीय विशाल केलकर को नोटिस थमाकर जवाब मांगा है। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आने लगा है। प्रचार-प्रसार जोर पकडऩे लगा है। सड़क पर जहां शोर शराबा एक तरफ बढऩे लगा है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया में भी अब प्रत्याशी ज्यादा दम लगा रहे हैं। निवार्चन विभाग का निर्देश है कि प्रत्याशी सिर्फ अपने ही फेसबुक एकाउंट से ही प्रचार कर सकते हैं।
किसी भी दूसरे व्यक्ति या फिर स्पांसर से प्रचार नहीं करवा सकते। लेकिन प्रत्याशी अब बाहरी आईडी से स्पांसर के तहत प्रचार करवा रहे हैं। जिसका खर्च अब प्रत्याशियों के खाते में जुड़ेगा। कोरबा विधानसभा के तीन प्रत्याशी भाजपा से विकास महतो, कांग्रेस से जयसिंह अग्रवाल और निर्दलीय विशाल केलकर को स्पांसर टीम से प्रचार करवाने के मामले में नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
यह भी पढ़ें
अजीत जोगी बोले 25 लाख बेरोजगार जींस वाले, नहीं उतर सकते खेत में, हम देंगे नौकरी

विभाग के पास पर्याप्त साधन नहीं
फेसबुक के बाद ऐसे मैसेज जो कि वाट्असप पर भी वायरल किया जा रहा है। उस पर निगरानी के लिए विभाग के पास पर्याप्त साधन नहीं है। ऐसे मैसेज जो किसी दूसरे के माध्यम से टीम तक पहुंच रही है। सिर्फ उसी पर ही संज्ञान लिया जा रहा है।

दुष्प्रचार को लेकर अब तक कार्रवाई नहीं
आयोग ने प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों के दुष्प्रचार पर रोक लगाई है, लेकिन दूसरे एकाउंट से धड़ल्ले से इसे वायरल किया जा रहा है। सभी प्रत्याशियों के आइटी सेल सक्रिय हैं। विभाग तक यह नहीं पहुंच रहा है। व्यक्तिगत हमले भी किए जा रहे हैं। लेकिन इस पर अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है।

-प्रत्याशी सिर्फ अपने ही फेसबुक एकाउंट से प्रचार कर सकते हैं। स्पांसर के तहत प्रचार किया जा रहा है। इसे लेकर तीन प्रत्याशियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। जितेन्द्र नागेश, मीडिया अनुप्रमाणन एवं मीडिया अनुवीक्षण

Home / Korba / भाजपा प्रत्याशी विकास महतो, कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल और निर्दलीय विशाल केलकर को निर्वाचन विभाग ने थमाया नोटिस, ये है वजह…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो